Maruti WagonR CNG Color Options: मारुति वैगनआर सीएनजी नए रंग विकल्प में होगी उपलब्ध, बिकी 3 लाख यूनिट

मारुति वैगनआर सीएनजी को अब तीन नए रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। मारुति वैगनआर सीएनजी बीएस6 को फरवरी में लॉन्च किया गया था और इसे वाइट, ग्रे व सिल्वर रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया था और अब इसे पूलसाइड ब्लू, नटमग ब्राउन व औटमन ओरेंज रंग विकल्प में भी उपलब्ध कराया गया है।

Maruti WagonR CNG Color Options: मारुति वैगनआर सीएनजी नए रंग विकल्प में होगी उपलब्ध, बिकी 3 लाख यूनिट

मारुति वैगनआर सीएनजी को दो वैरिएंट एलएक्सआई व एलएक्सआई (O) में उपलब्ध कराया गया है। इसे 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है जो 58 बीएचपी का पॉवर व 67 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है और पेट्रोल में 67 बीएचपी का पॉवर व 90 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Maruti WagonR CNG Color Options: मारुति वैगनआर सीएनजी नए रंग विकल्प में होगी उपलब्ध, बिकी 3 लाख यूनिट

मारुति वैगनआर सीएनजी में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह कार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है और इस हैचबैक में कंपनी ने 60 लीटर का टैंक क्षमता यानि सीएनजी के लिए 8.5 किलोग्राम की क्षमता दी है। कंपनी ने बताया कि इस कार ने 3 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

Maruti WagonR CNG Color Options: मारुति वैगनआर सीएनजी नए रंग विकल्प में होगी उपलब्ध, बिकी 3 लाख यूनिट

मारुति वैगनआर सीएनजी 32.52 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। दोनों को जोड़ के देखें तो वैगन आर सीएनजी में फयूल टैंक होने पर एक बार में 973 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है। कंपनी ने देश में डीजल इंजन बंद कर दिया है जिस वजह से अब फैक्ट्री फिटेड सीएनजी खूब चल रहे है तथा मारुति इस क्षेत्र में भी अग्रणी है।

Maruti WagonR CNG Color Options: मारुति वैगनआर सीएनजी नए रंग विकल्प में होगी उपलब्ध, बिकी 3 लाख यूनिट

मारुति सुजुकी ने अपने अधिकतर लोकप्रिय मॉडल को बीएस6 सीएनजी अवतार में ला दिया है तथा इनको अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। कंपनी आने वाले समय में नए मॉडलों को भी सीएनजी में लाने वाली है, वर्तमान में कई कंपनी इस क्षेत्र में आने वाली है।

Maruti WagonR CNG Color Options: मारुति वैगनआर सीएनजी नए रंग विकल्प में होगी उपलब्ध, बिकी 3 लाख यूनिट

बात करें कंपनी की अन्य मॉडल की तो मारुति अल्टो, 31.59 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। यह 8.5 किलोग्राम की क्षमता के साथ 269 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। वहीं पेट्रोल में यह 22.05 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

Maruti WagonR CNG Color Options: मारुति वैगनआर सीएनजी नए रंग विकल्प में होगी उपलब्ध, बिकी 3 लाख यूनिट

अल्टो की 35 लीटर की फ्यूल टैंक की क्षमता के हिसाब से इसे एक बार फुल कराने पर 1041 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। जिस वजह से इसकी बिक्री भी खूब होती है तथा अभी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल है।

Maruti WagonR CNG Color Options: मारुति वैगनआर सीएनजी नए रंग विकल्प में होगी उपलब्ध, बिकी 3 लाख यूनिट

पेट्रोल अवतार में नई मारुति सुजुकी वैगन आर को 1.0 लीटर व 1.2 लीटर इंजन में उपलब्ध कराया गया है, यह इंजन क्रमशः 22.5 किमी/लीटर व 1.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। मैन्युअल व ऑटोमेटिक के लिए यह माइलेज समान है। 32 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ एक अच्छी दूरी तय की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti WagonR CNG New Color Options Introduced. Read in Hin
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 14:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X