मारुति वैगनआर एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक वैगनआर (WagonR) का एक्स्ट्रा एडिशन लॉन्च किया है। यह कार 1-लीटर या मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर इंजन के साथ V वेरिएंट में उपलब्ध होगी। एक्स्ट्रा एडिशन को स्टैंडर्ड V वेरिएंट में 13 अपग्रेड के साथ लाया गया है जिसमें एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स अपग्रेड शामिल हैं।

मारुति वैगनार की एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्स्ट्रा वैरिएंट को सीमित संख्या (लिमिटेड एडिशन) में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसे एक्सेसरीज किट के तौर पर प्राप्त किया जा सकता है जिसकी कुल कीमत 22,900 रुपये है। एक्सट्रा वेरिएंट के एक्सटीरियर किट में फ्रंट और रियर बम्पर प्रोटेक्टर,साइड स्कर्ट, व्हील आर्क क्लैडिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग, फॉग लैंप गार्निश, अपर ग्रिल क्रोम गार्निश, रियर डोर क्रोम गार्निश, नंबर प्लेट गार्निश जैसे स्टाइलिंग एक्सेसरीज शामिल किये गए हैं।

मारुति वैगनार की एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

किट में तीन सुविधा सहायक उपकरण होंगे जिसमें एक डिजिटल एयर इनफ्लोटर, एक ट्रंक ऑर्गनाइजर और एक कार चार्जर एक्सटेंडर शामिल है। कंपनी इन सभी को एक किट के तौर पर पेश कर रही है। अलग-अलग एक्सेसरी किट की कीमत 30,000 रुपये होगी जबकि पूरे किट के लिए ग्राहकों को 23,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

मारुति वैगनार की एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

किट में अलग-अलग एक्सेसरीज की कीमत

  • फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर - 3,090 रुपये
  • रियर बंपर प्रोटेक्टर- 2,490 रुपये
  • साइड स्कर्ट- 6,490 रुपये
  • व्हील आर्च क्लैडिंग - 5,290 रुपये
  • बॉडीसाइड मोल्डिंग - 2,490 रुपये
  • फॉग लैंप गार्निश - 590 रुपये
  • अपर ग्रिल क्रोम गार्निश - 790 रुपये
  • रियर डोर क्रोम गार्निश - 890 रुपये
  • नंबर प्लेट गार्निश - 499 रुपये
  • इंटीरियर किट - 5,990 रुपये
  • डिजिटल एयर इनफ्लोटर - 2,111 रुपये
  • ट्रंक आयोजक - 1,290 रुपये
  • कार चार्जर एक्सटेंडर - 999 रुपये
  • मारुति वैगनार की एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

    मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक है। यह दो इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें पहला 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 67 बीएचपी पॉवर और 90 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 82 बीएचपी पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

    मारुति वैगनार की एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

    मारुति वैगनआर में कंपनी ने भरपूर सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें कंपनी ने ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कुछ महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

    मारुति वैगनार की एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

    भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर की कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस कार के लॉन्च के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यहां पर दी गई जानकारी एक्सप्रेस ड्राइव्स में छपी रिपोर्ट पर आधारित है।

    मारुति वैगनार की एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

    मारुति की घरेलू बिक्री 36% बढ़ी

    मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में कार बिक्री के आंकडें जारी कर दिए हैं, कंपनी की घरेलू बिक्री में 36% व एक्सपोर्ट में 7% की बढ़त दर्ज की गयी है। मारुति सुजुकी की मिनी सेगमेंट में 19,685 यूनिट, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 70,268 व यूवी सेगमेंट में 32,272 यूनिट की बिक्री की गयी है।

    मारुति वैगनार की एक्सट्रा एडिशन हुआ लाॅन्च, 13 एक्सेसरीज पैकेज के साथ मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

    मारुति ने कुल 1,62,462 यूनिट की बिक्री की है, पिछले साल जुलाई में यह 1,08,064 यूनिट रही थी। घरेलू बाजार में बिक्री 97,768 यूनिट से बढ़कर 1,33,732 यूनिट हो गयी है, वहीं एक्सपोर्ट 6,757 यूनिट से बढ़कर 21,224 यूनिट रही है। कंपनी की बिक्री बढ़त में मिनी व कॉम्पैक्ट सेगमेंट का बड़ा योगदान है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki wagonr xtra edition launched accessories kit price details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X