Maruti Suzuki Production Falls: कोरोना से वाहन उद्योग प्रभावित, अप्रैल में मारुति का उत्पादन 7% घटा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया यानी एमएसआई (Maruti Suzuki India) ने बुधवार को बताया कि अप्रैल में उसका कुल उत्पादन 1,59,955 यूनिट्स रहा जो मार्च के मुकाबले 7 फीसदी से कम है। कंपनी ने सामान्य फाइलिंग के दौरान बताया कि उसने दो वर्ष पहले इसी महीने में 1,72,433 वाहनों का उत्पादन किया था।

Maruti Suzuki Production Falls: कोरोना से वाहन उद्योग प्रभावित, अप्रैल में मारुति का उत्पादन 7% घटा

मारुति सुजुकी ने बताया कि इस महीने आल्टो और एस-प्रेस्सो की 29,056 यूनिट्स का उत्पादन किया गया जबकि मार्च में यह संख्या 28,519 की थी। कंपनी ने कहा कि वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और स्विफ्ट डिजायर का प्रोडक्शन मार्च में हुए 95,186 यूनिट्स के मुकाबले 83,432 का रहा।

Maruti Suzuki Production Falls: कोरोना से वाहन उद्योग प्रभावित, अप्रैल में मारुति का उत्पादन 7% घटा

इसी तरह यूटिलिटी वाहन में जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 की प्रोडक्शन संख्या भी अप्रैल में 31,059 रही जो मार्च में 32,421 यूनिट्स की थी। कंपनी ने कहा कि हल्के कमर्शियल व्हीकल (light commercial vehicle) सुपर कैरी का प्रोडक्शन अप्रैल 2,390 यूनिट्स को रहा जो मार्च में 2,397 यूनिट्स था।

Maruti Suzuki Production Falls: कोरोना से वाहन उद्योग प्रभावित, अप्रैल में मारुति का उत्पादन 7% घटा

मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी ने कोरोना संक्रमण के कारण लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के वजह से उसने अप्रैल 2020 में कोई प्रोडक्शन नहीं किया था इसलिए अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 की प्रोडक्शन मात्रा के बीच तुलना का कोई मतलब नहीं है।

Maruti Suzuki Production Falls: कोरोना से वाहन उद्योग प्रभावित, अप्रैल में मारुति का उत्पादन 7% घटा

मारूति का मुनाफा घटा, चौथी तिमाही में रह गया 1241 करोड़

हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 6.14 फीसदी घटकर 1,241.1 करोड़ रुपये रह गया।

Maruti Suzuki Production Falls: कोरोना से वाहन उद्योग प्रभावित, अप्रैल में मारुति का उत्पादन 7% घटा

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिये अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 45 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की थी। कंपनी ने कहा था कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 1,322.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki vehicle production falls 7 percent in April details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 11:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X