Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकाॅर्ड

मारुति सुजुकी ने खुलासा किया है कि कंपनी अपने सकेंड हैंड कार प्लेटफॉर्म, ट्रू वैल्यू से 19 सालों में 40 लाख पुराने वाहनों को बेच चुकी है। मारुति ने पुराने कारों को बेचने के लिए ट्रू वैल्यू डीलरशिप की शुरूआत 2001 में की थी। मौजूदा समय में देश के 268 शहरों में ट्रू वैल्यू के 550 आउटलेट उपलब्ध हैं जहां मारुति की पुरानी कारों को कम कीमत पर बेचा जाता है।

Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकार्ड

कंपनी ने बताया है कि पिछले कुछ सालों में पुरानी कारों का व्यापार बढ़ा है। खासकर कोरोना महामारी के दौरान पुराने वाहनों की बिक्री में तेजी आई है। कोरोना महामारी के चलते लोग पर्सनल वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में टू-व्हीलर से कार खरीदने की चाहत रखने वाले लोग कम कीमत पर सकेंड हैंड कार खरीदना पसंद कर रहे हैं।

Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकार्ड

मारुति ने यह भी बताया कि देश में सकेंड हैंड वाहन का बाजार संगठित नहीं है। देश में काफी कम ऐसी कंपनियां हैं जो ग्राहकों को बेहतर सकेंड हैंड वाहन देने का भरोसा देते हैं। हालांकि, मारुति ने सकेंड हैंड कार बाजार में एक भरोसेमंद विक्रेता है और ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी की कारें प्रदान करती है।

Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकार्ड

कंपनी ने बताया कि मारुति ट्रू वैल्यू के ग्राहक कंपनी की सेवा से संतुष्ट होते हैं। ट्रू वैल्यू में पुरानी कारों को कई स्तर पर जांचने के बाद बिक्री के लिए रखा जाता है। कंपनी कार में आने वाली खराबी और सर्विस की वारंटी भी देती है जिससे ब्रांड पर ग्राहकों का भरोसा मजबूत होता है।

Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकार्ड

मारुति ने बताया कि पुरानी कारों में 376 तरह का क्वालिटी चेक किया जाता है जिसके बाद कार को बिक्री के लिए प्रमाणित किया जाता है। इन कारों पर 1 साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस भी दी जाती है।

Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकार्ड

इसके अलावा ट्रू वैल्यू पर आने वाले ग्राहकों को कार फाइनेंस, लोन और ईएमआई के विकल्प भी एक ही जगह मिल जाते हैं जिससे कार खरीदने में सहूलियत होती है। कंपनी ने ट्रू वैल्यू में कार जांच प्रक्रिया का डिजिटलीकरण किया है जससे कारों का निरक्षण करना आसान हो गया है।

Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकार्ड

बता दें कि मारुति ने पिछले महीने 1,39,002 यूनिट कारों की बिक्री की है। जनवरी 2020 की बिक्री से तुलना में 0.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। मारुति ने जनवरी 2020 में 139,444 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकार्ड

जानकारी के अनुसार, कंपनी इस साल स्विफ्ट, सेलेरियो, विटारा ब्रेजा, वैगनआर के नए जनरेशन माॅडल पर काम कर रही है। कंपनी ने अभी हाल ही में जिम्नी एसयूवी का भारत से निर्यात करना शुरू कर दिया है। कंपनी जल्द ही इस माॅडल को भारत में भी लाॅन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki True Value Sales Milestone: मारुति ने ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचीं 40 लाख कारें, बनाया रिकार्ड

मारुति सुजुकी लगातार अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदने के अनुभव को बेहतर बनाने में लगी है। इसके लिए कंपनी ने मारुति नेक्सा ग्राहकों के लिए स्मार्ट फाइनेंस विकल्प को लॉन्च किया था। हालांकि, अब कंपनी ने अपने एरीना डीलरशिप के तहत बेचे जाने वाले मॉडलों पर भी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम को शुरू कर दिया है। स्मार्ट फाइनेंस स्कीम को एरीना ग्राहकों के लिए 30 शहरों में उपलब्ध किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki True Value 40 lakh car sales milestone. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 4, 2021, 14:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X