मारुति हरियाणा में लगाएगी नया प्लांट, 18,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

देश की प्रमुख कार निर्माता मारुति सुजुकी 18,000 करोड़ रुपये के निवेश से हरियाणा में नया प्लांट स्थापित करनी की तैयारी कर रही है। कंपनी इस प्लांट में सालाना 10 लाख यूनिट वाहनों का निर्माण करेगी। प्रस्तावित योजना के अनुसार यह प्लांट 1,000 एकड़ में फैला होगा जो गुरुग्राम स्थित कंपनी के पुराने प्लांट की जगह लेगा।

मारुति हरियाणा में लगाएगी नया प्लांट, 18,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

मारुति सुजुकी के चेयरमैन, आरसी भार्गव ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण नए प्लांट की योजना पर काम शुरू करने में देरी हुई। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 17,000-18,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है और जल्द ही इस प्लांट का निर्माण शुरू कर उत्पादन को गुरुग्राम से नए प्लांट में शिफ्ट करेगी।

मारुति हरियाणा में लगाएगी नया प्लांट, 18,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

उन्होंने आगे कहा, "हरियाणा सरकार कि रोजगार नीति के तहत प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करना अनिवार्य कर दिया गया है। ये समस्याएं अब भी बनी हुई हैं, उनका हल नहीं हुआ है।" उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रही है और उम्मीद करती है कि जल्द ही इसपर संतोषजनक फैसला लिया जाएगा।

मारुति हरियाणा में लगाएगी नया प्लांट, 18,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

हरियाणा सरकार कि रोजगार नीति अनुसार प्राइवेट कंपनियों को 50,000 से कम वेतन वाले पदों पर स्थानीय कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने भी हरियाणा से रोजगार नीति पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

मारुति हरियाणा में लगाएगी नया प्लांट, 18,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

कंपनी ने जगह की कमी के कारण गुरुग्राम में 300 एकड़ में फैले प्लांट को हरियाणा में शिफ्ट करने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि गुरुग्राम में तेजी से होते डेवपमेंट के चलते कंपनी का मौजूदा प्‍लांट शहर के बीचोबीच आ गया है। इससे ट्रकों से कच्चे माल और फिनिश्‍ड प्रोडक्‍ट को प्‍लांट से बाहर ले जाने में भारी परेशानी हो रही है।

मारुति हरियाणा में लगाएगी नया प्लांट, 18,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

प्लांट में ट्रकों के आने-जाने से स्थानीय लोगों को भी अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी प्‍लांट से 1983 में भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी और अपना पहला मॉडल मारुति 800 पेश किया था।

मारुति हरियाणा में लगाएगी नया प्लांट, 18,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

फिलहाल, कंपनी के गुरुग्राम प्‍लांट से अल्‍टो, वैगनआर समेत कई पॉपुलर मॉडल का प्रोडक्‍शन किया है। इसकी सालाना प्रोडक्‍शन क्षमता करीब 7 लाख यूनिट है. गुरुग्राम के अलावा कंपनी का मानेसर में एक और मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट है। दोनों ही प्‍लांट की कुल सालाना प्रोडक्‍शन क्षमता 15.5 लाख यूनिट की है।

Source: Times of India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki to setup new plant in Haryana with Rs 18,000 cr investment. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X