Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार रही है। मारुति ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी ने स्विफ्ट की 23 लाख यूनिट के ज्यादा की बिक्री कर ली है। साल 2020 में भी मारुति स्विफ्ट ने कंपनी को बिक्री का सबसे बेहतर आंकड़ा प्रदान किया था। पिछले साल मारुति स्विफ्ट की 1,60,700 यूनिट की बिक्री की गई थी।

Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 2005 में लॉन्च किया गया था। यह कार अपने अलग डिजाइन और फीचर के कारण काफी पॉपुलर हुई थी। कंपनी ने समय के अनुसार स्विफ्ट के देगें और फीचर्स को भी अपडेट किया है जिसके चलते यह कार आज भी बिक्री में टॉप पर बनी हुई है।

Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

मारुति ने 2010 में सिर्फ पांच साल के भीतर स्विफ्ट की 5 लाख यूनिट की बिक्री कर ली थी। 2013 में यह आंकड़ा 10 लाख यूनिट के पार पहुंच गया था। अगले पांच सालों में स्विफ्ट की बिक्री 20 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गई।

Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

कंपनी के अनुसार सबसे अधिक बिकने वाली स्विफ्ट हैचबैक की लोकप्रियता का कारण इसमें मिलने वाला कम्फर्ट, परफॉर्मेंस और यूनिक डिजाइन है। मौजूदा समय में मारुति स्विफ्ट सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है।

Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

मारुति ने यह भी बताया है कि स्विफ्ट को खरीदने वाले 53 प्रतिशत ग्राहक 35 साल से कम उम्र के होते हैं। जिससे पता चलता है कि यह कार युवाओं की भी पहली पसंद है। नए लुक के साथ आकर्षक डिजाइन और कार की बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स लोगों को सबसे अधिक पसंद आ रही है।

Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

ग्राहकों का मानना है कि यह कार शहरों में उपयोग के साथ हाईवे पर भी काफी बेहतर परफॉर्मेंस देती है। फिलहाल, मारुति कुछ नई कारों के साथ अपनी मौजूदा मॉडलों के फेसलिफ्ट वैरिएंट पर भी काम कर रही है।

Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

जानकारी के अनुसार, कंपनी विटारा ब्रेजा, सेलेरियो, वैगनआर के नए मॉडलों को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के लिए भारत सबसे बड़े बाजार के साथ एक एक्सपोर्ट हब भी है। मारुति अपनी कारों को भारत से दुनियाभर में निर्यात करती है।

Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

अभी हाल ही में मारुति ने जिम्नी एसयूवी का निर्यात शुरू किया है। कंपनी इस कार का उत्पादन भारत के अलावा जापान में भी कर रही है। जापान और कुछ अन्य देशों में सुजुकी जिम्नी पहले से ही बिक रही है जबकि इसे भारत में अभी लॉन्च नहीं किया गया है।

Maruti Suzuki Swift Sales Milestone: मारुति स्विफ्ट बनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक, अबतक बिकी 23 लाख यूनिट

कंपनी का कहना है कि सुजुकी जिम्नी को मांग के अनुसार भारत से एक्सपोर्ट किया जा रहा है। नई कारों की बात करें तो, मारुति एक्सएल5, नेक्स्ट जनरेशन सेलेरियो और एसक्रॉस फेसलिफ्ट पर कंपनी काम कर रही है। अगले कुछ महीनों में कंपनी इन कारों को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki swift milestone 23 lakh units details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 23, 2021, 12:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X