मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कुछ कारों की कीमतों में इजाफा किया था। इसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट और लाइनअप में मौजूद अन्य सभी सीएनजी कारें मौजूद थीं। कंपनी ने बताया था कि कारों की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

हालांकि प्रत्येक वाहन की कीमत में कंपनी ने अलग-अलग इजाफा किया है। पहले मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन अब इस कार की कीमत के बारे में जानकारी सामने आई है। तो चलिए आपको बताते हैं कि मारुति स्विफ्ट के किस वैरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

मारुति स्विफ्ट के जेडएक्सआई प्लस ऑटोमेटिक डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में सबसे कम 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई वैरिएंट की कीमत में कंपनी ने सीधे 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमत में 15,000 रुपये की समान बढ़ोत्तरी की गई है। इन वैरिएंट्स में वीएक्सआई, वीएक्सआई एएमटी, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एएमटी, जेडएक्सआई प्लस और जेडएक्सआई प्लस एएमटी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

कंपनी ने इस कीमत बढ़ोत्तरी के लिए बताया कि इनपुट लागत के बढ़ने से उप्तादों की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट को 5.81 लाख रुपये से 8.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

कंपनी ने नई मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को बीते फरवरी माह के अंत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर इसमें एक नया और अपडेटेड इंजन इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कुछ छोटे कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर्स जोड़े थे।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

एक्सटीरियर की बात करें तो अगले हिस्से में अलग आकार के हेडलैंप, नए हनीकोंब मेष ग्रिल, सेंटर में क्रोम स्लेट के साथ दिए गए हैं। इसके किनारों पर नये आकार के हेडलैंप क्लस्टर दिए गये हैं और इसके फोग लैंप को छोड़कर, इसका फ्रंट बम्पर एक नए लुक के साथ आता है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

इंटीरियर की बात करें तो 2021 स्विफ्ट का केबिन थोड़े बहुत बदलाव के साथ आता है, लेकिन देखने में पहले जैसा ही लगता है, इसमें सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल पर सिल्वर फिनिश सराउंड दिए गये हैं, जो कि ब्लैक केबिन के साथ खूब जंचता है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में कंपनी ने किया इजाफा, जानें कौन-सा वैरिएंट कितना हुआ महंगा

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर डुअल जेट के12एन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इससे पहले स्विफ्ट, के12एम इंजन के साथ आती थी, जो कि 82 बीएचपी पावर व 113 एनएम टार्क देता था। नए इंजन में गियरबॉक्स नहीं बदला गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Swift Facelift Price Hiked Upto Rs 15,000 Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 28, 2021, 14:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X