Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

Maruti Suzuki Swift हैचबैक भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited की यह कार बिक्री के मामले में हर माह बेहतरीन प्रदर्शन करती है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं।

Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

अब एक बार फिर Maruti Suzuki Swift के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी पहले सामने आई थी कि चौथी-जनरेशन की Maruti Suzuki Swift साल 2022 में ग्लोबल स्तर पर पेश की जाएगी।

Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

अब इस कार को लेकर नई जानकारी सामने आई है कि मारुति ने भारत के लिए चौथी-जनरेशन की Maruti Suzuki Swift पर काम शुरू कर दिया है। बता दें कि चौथी-जनरेशन की Maruti Suzuki Swift का कोडनेम: YED रखा गया है।

Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

जानकारी के अनुसार इस नई-जनरेशन Maruti Suzuki Swift को साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि Maruti Suzuki ने संभावित आपूर्तिकर्ताओं के लिए एक अनुरोध के लिए कोटेशन (आरएफक्यू) जारी किया है।

Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नई-जनरेशन Maruti Suzuki Swift को कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के एडवांस वर्जन पर बनाया जाएगा। जैसा कि हर उत्पाद के साथ होता है, Maruti Suzuki Swift की नई-जनरेशन में भी ताजा स्टाइल और एक अपडेटेड इंटीरियर दिया जाएगा।

Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

बता दें कि Maruti Suzuki ने Swift के Facelift वर्जन को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को 5.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा था, वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 8.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

पुराने मॉडल के मुकाबले Facelift मॉडल ज्याद स्पोर्टी लगता है, इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गये हैं जो कि मॉडर्न कारों में आम हो गये थे। ऐसे में Maruti Suzuki Swift को प्रतिस्पर्धा में बनाये रखने के लिए कंपनी ने नया अपडेट दिया है, इस अपडेट की वजह से कीमत में भी वृद्धि हुई है।

Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

नई Maruti Suzuki Swift में 1.2 लीटर डुअल जेट K12N पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 89 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वर्तमान मॉडल K12M इंजन के साथ आता है जो कि 82 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Maruti Suzuki ने चौथी-जनरेशन Swift पर काम किया शुरू, जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इस इंजन के साथ आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक दी गयी है जो कि माइलेज को बेहतर करने में मदद करता है। नई Maruti Swift मैन्युअल गियरबॉक्स पर 23.20 किमी/लीटर व एएमटी गियरबॉक्स पर 23.76 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Starts Working On Fourth-Gen Swift Could Launch In 2024 Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X