Maruti की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, Ertiga और XL6 की बिक्री बढ़ी

भारत में बीते सितंबर महीने में कार कंपनियों की बिक्री में भरी गिरावट दर्ज की गई। सालाना आधार पर कार कंपनियों की बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिर गई। भारत में कार कंपनियों ने सितंबर 2021 में 1,85,636 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री दर्ज कराई, वहीं पिछले साल सितंबर में यह बिक्री 2,59,555 यूनिट थी। इसके अलावा मासिक आधार पर भी इस साल सितंबर महीने में अगस्त के मुकाबले बिक्री 39 फीसदी कम हुई।

मारुति की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, अर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री बढ़ी

भारत में बीते सितंबर महीने में कार कंपनियों की बिक्री में भरी गिरावट दर्ज की गई। सालाना आधार पर कार कंपनियों की बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिर गई। भारत में कार कंपनियों ने सितंबर 2021 में 1,85,636 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री दर्ज कराई, वहीं पिछले साल सितंबर में यह बिक्री 2,59,555 यूनिट थी। इसके अलावा मासिक आधार पर भी इस साल सितंबर महीने में अगस्त के मुकाबले बिक्री 39 फीसदी कम हुई।

मारुति की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, अर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री बढ़ी

देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर 2021 के दौरान मारुति की बिक्री में 57 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। मारुति ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में 63,111 यूनिट कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 1,47,912 यूनिट कारें बेचीं थीं। कंपनी के लाइनअप में अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी कारों को छोड़कर अन्य सभी कारों की बिक्री घटी है।

मारुति की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, अर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री बढ़ी

मारुति के मॉडल अनुसार बिक्री की बात करें तो, हर बार की तरह मारुति ऑल्टो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बीते सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ऑल्टो की 12,143 यूनिट बेची गईं, जो अगस्त 2020 में बेची गई 18,246 यूनिट की तुलना में 33 प्रतिशत कम थी।

मारुति की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, अर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री बढ़ी

बिक्री के मामले में मारुति अर्टिगा ने 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि कर्ज कराई। सितंबर 2020 में अर्टिगा की बिक्री 9,982 यूनिट थी, वह पिछले महीने बढ़कर 11,308 यूनिट हो गई। अगस्त 2021 की तुलना में सितंबर 2021 की बिक्री में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। अगस्त 2021 में बेची गई 6,251 यूनिट की तुलना में सितंबर 2021 में 81 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई।

मारुति की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, अर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री बढ़ी

मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो रही, जिसने सितंबर 2020 में बेची गई 19,433 यूनिट की तुलना में सितंबर 2021 में 58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,077 यूनिट की बिक्री दर्ज कराई।

Rank Maruti Sep-21 Sep-20 Growth (%)
1 Alto 12,143 18,246 -33.45
2 Ertiga 11,308 9,982 13.28
3 Baleno 8,077 19,433 -58.44
4 Eeco 7,844 11,220 -30.09
5 Wagonr 7,632 17,581 -56.59
6 XL6 3,748 2,087 79.59
7 S-Presso 2,793 9,000 -68.97
8 Swift 2,520 22,643 -88.87
9 Dzire 2,141 13,988 -84.69
10 Brezza 1,874 9,153 -79.53
11 S-Cross 1,529 2,098 -27.12
12 Ciaz 981 1,534 -36.05
13 Ignis 522 3,318 -84.27
14 Celerio 0 7,250 -100.00
मारुति की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, अर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री बढ़ी

कंपनी के लाइनअप में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल ईको वैन थी। सितंबर 2020 में बेची गई 11,220 यूनिट की तुलना में ईको वैन की बिक्री बिक्री सालाना आधार पर 30 प्रतिशत घटकर 7,844 यूनिट रह गई।

मारुति की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, अर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री बढ़ी

मारुति की अन्य कारों कि बात करें तो, वैगनआर 7,632 यूनिट, एक्सएल6 3,748 यूनिट, एस-प्रेस्सो 2,793 यूनिट, स्विफ्ट 2,520 यूनिट, डिजायर 2,141 यूनिट, ब्रेजा 1,874 यूनिट, एस-क्रॉस 1,529 यूनिट, सियाज 981 यूनिट और इग्निस 522 यूनिट बेची गईं हैं।

मारुति की पैसेंजर कार बिक्री सितंबर 2021 में 36.6 फीसदी गिरी, अर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री बढ़ी

बता दें कि सितंबर 2021 की बिक्री के बाद मारुति और हुंडई की कारों का मार्केट शेयर घटकर क्रमशः 34 प्रतिशत और 17.80 प्रतिशत पर आ गया है। मारुति और हुंडई के बाद टाटा मोटर्स कारों की बिक्री में तीसरे पायदान पर कायम है। जहां टाटा मोटर्स ने सितंबर 2020 में 21,199 कारें बेचीं थीं, वहीं कंपनी ने सितंबर 2021 में 21.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25,730 यूनिट की बिक्री दर्ज कराई। इसके साथ टाटा मोटर्स की पैसेंजर कारों का मार्केट शेयर 13.84 फीसदी पहुंच गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki september 2021 car sales breakup alto wagonr baleno ertiga and more
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X