Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

वित्त वर्ष 2020-21 के शुरू होने के साथ ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री की संख्या भी अच्छी खासी बढ़ रही है। मारुति सुजुकी ने बीते माह देश भर में अपने डीलरशिप के माध्यम से कुल 1,46,203 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी।

Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

हालांकि, ऐसे समय में जब पूरे विश्व का मोटर वाहन उद्योग आपूर्ति की कमी का सामना कर रहा है, इस लिस्ट में मारुति सुजुकी का भी नाम है। एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी ने अपने सभी डीलरशिप को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ विशेष मॉडलों के चुनिंदा वेरिएंट की बुकिंग लेने या लिमिटेड करने के लिए कहा है।

Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

बता दें कि कंपनी द्वारा इस एडवाइजरी को जारी करने का सटीक कारण सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि कम्पोनेंट्स की कमी के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है। इन कम्पोनेंट्स में खास कर अर्धचालक चिप को कमी ज्यादा हो रही है।

Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

कम्पोनेंट्स की कमी के चलते पिछले कुछ महीनों में लगभग सभी ऑटो निर्माताओं की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है। कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो की बात करें तो अप्रैल माह के लिए टॉप-स्पेक वीएक्सआई+ वैरिएंट मारुति के पास उपलब्ध नहीं है।

Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

हालांकि ग्राहक इसके वीएक्सआई वैरिएंट को बुक कर सकते हैं, जो बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। वहीं मारुति वैगनआर की बात करें तो यह कार मार्च 2021 के लिए मारुति की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, लेकिन अब इसकी बिक्री भी सीमित होगी।

Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

इसके टॉप-स्पेक जेडएक्सआई वैरिएंट का 1.2-लीटर इंजन वर्जन इस महीने बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। उसी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ अगला सबसे अच्छा वीएक्सआई वैरिएंट भी बहुत कम संख्या में उपलब्ध है। ग्राहक इसके वीएक्सआई वैरिएंट को बुक कर सकते हैं जो बड़ी मात्रा में उपलब्ध है।

Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर के साथ भी ऐसा ही है। टॉप-स्पेक वैरिएंट जेडएक्सआई+ और जेडएक्सआई की बिक्री अप्रैल 2021 के लिए नहीं की जाएगी। इसलिए डीलरों को डिजायर के वीएक्सआई वैरिएंट की बुकिंग लेने की सलाह दी गई है।

Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एडवाइजरी में मारुति सेलेरियो की भी कमी बताई गई है। इस महीने शोरूम में सेलेरियो की कोई भी आपूर्ति नहीं की जा सकती है और रीटेल विक्रेताओं को मौजूदा बुकिंग को किसी अन्य मॉडल में संशोधित करने की सलाह दी गई है।

Maruti Selected Models Unavailable: इस माह नहीं खरीद पाएंगे मारुति की कुछ चुनिंदा कारें, वैगनआर भी लिस्ट में

हालांकि इस कार के बारे में यह साफ नहीं हुआ है कि यह आपूर्ति की कमी के कारण है या कंपनी नई-जनरेशन सेलेरियो का उत्पादन शुरू करने जा रही है। अर्टिगा के लिए भी अधिक संख्या की उम्मीद नहीं है। हालांकि विटारा ब्रेज़ा के लिए स्थिति बेहतर है और यह कार अच्छी संख्या में उपलब्ध है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Selected Models Unavailable For April 2021 Alto, Wagon-R Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 19, 2021, 10:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X