Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

Maruti Suzuki ने हाल ही में अपने 1,81,754 यूनिट कारों को वापस मंगाया है इनमें सियाज, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस व एक्सएल6 शामिल है। इस रिकाल से प्रभावित हुए सभी वाहन पेट्रोल मॉडल है जिनका निर्माण 4 मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के दौरान किया गया है।

Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

कंपनी ने कहा कि इस दौरान Motor Generator Unit में खराबी को चेक किया जाएगा और इसके साथ कंपनी ने ग्राहकों को पानी भरे हुए स्थानों से दूर रहने या ऐसे जगह से दूर रहने को कहा है जहां पर इलेक्ट्रिकल उपकरण के भीगने का खतरा है।

Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

Maruti Suzuki जल्द ही उन सभी ग्राहकों को सूचित करने वाली है जिनकी वाहन इस रिकॉल से प्रभावित हुई है। हालांकि इसके अलावा ग्राहक भी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ‘Imp Customer Info' हिस्से में जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके वाहन प्रभावित हुए है या नहीं।

Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

यहां पर जाकर ग्राहक अपनी वाहन का चेसिस नंबर डाल चेक कर सकते हैं कि उनकी वाहन प्रभावित हुई है कि नहीं। Maruti Suzuki प्रभावित हुए पार्ट्स को नवंबर से बदलने वाली है और इसके लिए ग्राहकों से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा, कंपनी यह मुफ्त में करने वाली है।

Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

बतातें चले कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने ईको के 40,453 यूनिट को वापस मंगाया था और इसका कारण हेडलाइट में खराबी को बताया था। इस तरह के रिकॉल से ब्रांड पर ग्राहकों का भरोसा कम होता है। पिछले कुछ समय में कई वाहनों को वापस मंगाया जा चुका है।

Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

2020 में भारत में 3,80,615 यूनिट वाहनों को वापस मंगाया गया था, वहीं अब तक 2021 में 5 लाख से अधिक वाहनों को वापस मंगाया जा चुका है। इस तरह से चलता रहा तो आने वाले महीनों में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वर्तमान में जहां उत्पादन एक ऑटोमेटिक प्रक्रिया बन चुकी है, इस तरह की गलतियां भारी पड़ सकती है।

Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

Maruti Suzuki वर्तमान में उत्पादन की कमी से जूझ रही है। बता दें कि वैश्विक कार निर्माताओं के साथ भारतीय कार कंपनियां भी सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही हैं। भारत में मारुति सुजुकी के अलावा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां सेमीकंडक्टर (चिप) कमी का सामना कर रही हैं। इसके चलते नई गाड़ियों के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है।

Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

Maruti Suzuki ने कहा है कि वैश्विक चिप की कमी से सितंबर में हरियाणा और गुजरात राज्यों में कंपनी संयंत्रों में उत्पादन प्रभावित होगा। कंपनी ने बताया है कि अगले महीने दोनों संयंत्रों में उत्पादन मात्रा सामान्य उत्पादन से लगभग 60 प्रतिशत कम हो सकता है।

Maruti Suzuki ने 1.81 लाख वाहन वापस मंगाये, जानें इसमें कही आपकी कार तो नहीं

ड्राइवस्पार्क के विचार

Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और ऐसे में इस तरह की गलतियाँ हजारों, लाखों ग्राहकों के जान को खतरे में डाल सकती है। पिछले कुछ वर्षों में इस तरह की घटनाओं में तेजी आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki recalls 1 81 lakh petrol cars brezza ertiga xl6 details
Story first published: Friday, September 3, 2021, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X