Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

देश की सबसे बड़ी कर निर्माता मारुति सुजुकी ने बीते मार्च महीने के कार उत्पादन आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि बीते महीने 1,72,433 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों का उत्पादन किया गया है जो पिछले साल इसी अवधि में 92,540 यूनिट्स थे। कंपनी ने बीते महीने 86.33 प्रतिशत अधिक कारों का निर्माण किया है। वहीं इस साल फरवरी में मारुति ने 1,68,180 यूनिट पैसेंजर वाहनों का निर्माण किया था जो पिछले साल फरवरी में 1,72,433 यूनिट्स थे।

Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

मारुति की मिनी हैचबैक कारों की बात करें तो बीते महीने अल्टो और एसप्रेसो का उत्पादन 28,519 यूनिट्स था जबकि पिछले साल इसी महीने 17,630 यूनिट्स का उत्पादन किया गया था। इसके अलावा पिछले महीने मारुति वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो और ग्लैंजा का उत्पादन 90 प्रतिशत बढ़ाकर 95,186 यूनिट्स किया गया जबकि पिछले साल इसी महीने 50,078 यूनिट्स का उत्पादन किया गया था।

Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

मारुति सुजुकी की लाइनअप में केवल सियाज सेडान का उत्पादन ही कम हुआ है। कंपनी ने बीते महीने महज 2,019 यूनिट्स सियाज का उत्पादन किया जो पिछले साल इसी महीने 2,146 यूनिट्स के उत्पादन से से 5.9 प्रतिशत कम है।

Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

मारुति के यूटिलिटी वाहन सेगमेंट के उत्पादन की बात करें तो, बीते मार्च महीने में अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और जिम्नी के 32,421 यूनिट्स का उत्पादन किया गया जो पिछले साल इसी महीने के 15,203 यूनिट्स के मुकाबले 113.2 प्रतिशत अधिक है।

Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

मारुति की किफायती ईको एमपीवी का उत्पादन भी 81.68 प्रतिशत बढ़ाकर 11,891 यूनिट्स किया गया जो पिछले साल इसी महीने केवल 6,545 यूनिट था। वहीं कंपनी ने सुपर कैरी लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) का उत्पादन 115 प्रतिशत बढ़ाकर 2,397 यूनिट्स किया जो पिछले साल मार्च में महज 938 यूनिट थे।

Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

हाल ही में मारुति सुजुकी को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और सीमा शुल्क अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मारुति सुजुकी पर आरोप है कि कंपनी ने अपने कुछ मॉडलों जैसे सियाज सेडान, अर्टिगा एमपीवी और एस-क्रॉस एसयूवी में इस्तेमाल की जाने वाली एसएचवीएस (SHVS) हाइब्रिड तकनीक पर लगभग 71 करोड़ का ड्यूटी नहीं चुकाया है।

Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

वाहन निर्माता कंपनी पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), लखनऊ द्वारा जांच के बाद SHVS हाइब्रिड तकनीक पर 105 पेज का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सरकारी अधिकारी मारुति सुजुकी को एक और नोटिस जारी करने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें कंपनी पर कथित तौर पर 70 करोड़ रुपये के ड्यूटी चोरी का आरोप लगा है।

Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

ड्यूटी चोरी का मामला तब सामने आया जब डीआरआई, लखनऊ ने जांच में पाया कि मारुति सुजुकी अपनी इन हाइब्रिड कारों में मोटर-जनरेटर इकाई (MGU) या 'स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल फ्रॉम सुजुकी' (SHVS) के लिए अल्टरनेटर का इस्तेमाल कर रही है जो कि पूरी तरह से हाइब्रिड तकनीक नहीं है।

Maruti Suzuki Production March 2021: मारुति सुजुकी का उत्पादन 86.33% बढ़ा, मार्च में हुआ इतने कारों का उत्पादन

वर्तमान में, मारुति सुजुकी SHVS स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक वाली छह कारें बेचती है, जिसमें अर्टिगा, सियाज, एस-क्रॉस, बलेनो, एक्सएल 6 और ब्रेजा शामिल हैं। कंपनी हर माह इन कारों की 35,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki produced 1,72,433 unit passenger vehicles registers 86.33 percent growth. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 10:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X