Arena डीलरशिप से भी हो सकती है Maruti Suzuki Baleno की बिक्री, कंपनी बना रही योजना

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India की पिछले कुछ महीनों में बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि Maruti Suzuki के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा बाजार में कई कारों को लॉन्च किया गया है। Maruti Suzuki की सबसे आखिरी लॉन्च Maruti Suzuki S-Presso थी, जिसे साल 2019 में उतारा गया था।

Arena डीलरशिप से भी हो सकती है Maruti Suzuki Baleno की बिक्री, कंपनी बना रही योजना

कोई नया उत्पाद इतने लंबे समय से बाजार में न उतारना भी कंपनी के मार्केट शेयर में गिरावट का एक कारण है। वैसे तो कंपनी नए उत्पादों को बाजार में उतारने वाली है, लेकिन फिलहाल उसके लिए थोड़ा समय है। लेकिन उससे पहले कंपनी ने बिक्री को बढ़ाने और मार्केट शेयर में हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए एक अलग योजना बनाई है।

Arena डीलरशिप से भी हो सकती है Maruti Suzuki Baleno की बिक्री, कंपनी बना रही योजना

टीम बीएचपी की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार Maruti Suzuki अपनी प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno को सिर्फ अपने Nexa डीलरशिप से न बेच कर, इसे अपनी Arena डीलरशिप से भी बेचने की योजना बना रही है। बता दें कि Maruti Suzuki अपनी कारों को अपने दो डीलरशिप Arena और Nexa के माध्यम से बेचती है।

Arena डीलरशिप से भी हो सकती है Maruti Suzuki Baleno की बिक्री, कंपनी बना रही योजना

Maruti के Nexa डीलरशिप से कंपनी की केवल प्रीमियम कार्स जैसे Maruti Baleno, Ignis, Ciaz, S-Cross और XL6 जैसी कारों को बेचा जाता है। बता दें कि Maruti Baleno कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार्स में से एक है और इसे Arena डीलरशिप से बेचकर कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाना चाहती है।

Arena डीलरशिप से भी हो सकती है Maruti Suzuki Baleno की बिक्री, कंपनी बना रही योजना

नई-जनरेशन Maruti Baleno की चल रही टेस्टिंग

आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी नई-जनरेशन Maruti Baleno की टेस्टिंग कर रही है और इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसकी टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और इन तस्वीरों से इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

Arena डीलरशिप से भी हो सकती है Maruti Suzuki Baleno की बिक्री, कंपनी बना रही योजना

ऐसा इसलिए क्योंकि इसे पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज करके टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि इस कार को कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसके केबिन के अंदर नए डैशबोर्ड लेआउट और सीट अपहोल्स्ट्री के साथ भी बदलाव किए जाने की उम्मीद है।

Arena डीलरशिप से भी हो सकती है Maruti Suzuki Baleno की बिक्री, कंपनी बना रही योजना

मौजूदा Maruti Baleno

Maruti Baleno हैचबैक को कुल चार ट्रिम्स Sigma, Delta, Zeta और Alpha में बेचा जा रहा है। इस कार की कीमत 5.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से होकर 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कार को 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड K12 VVT पेट्रोल के साथ बेचा जा रहा है।

Arena डीलरशिप से भी हो सकती है Maruti Suzuki Baleno की बिक्री, कंपनी बना रही योजना

यह इंजन 82 bhp और 113 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ भी बेचा जा रहा है, जो 89 bhp और 113 Nm टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki plans to sales baleno from arena dealership details
Story first published: Monday, September 13, 2021, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X