YouTube

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

Maruti Suzuki India को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के तौर पर जाना जाता है। लेकिन भारत में कार बाजार का कॉम्पटीशन काफी तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में Maruti Suzuki को इस कॉम्पटीशन में बने रहने के लिए अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने की जरूरत है। इस योजना पर कंपनी तेजी से काम कर रही है।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय बाजार में SUVs का बोलबाला है और Maruti Suzuki इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी आगे की योजना तैयार कर रही है। Maruti Suzuki India भारत में अपनी कुछ नई SUVs को उतारने की तैयारी कर रही है और यहां हम इन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं। इनमें कुल 4 SUVs शामिल हैं।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

1. नई-जनरेशन Maruti Suzuki Vitara Brezza

Maruti Suzuki India अपनी लोकप्रिय SUV Vitara Brezza की नई-जनरेशन पर काम कर रही है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अब कई नए मॉडल बाजार में आ गए हैं और ऐसे में मौजूदा Vitara Brezza का डिजाइन काफी पुराना हो गया है। इसे रिप्लेस करने के लिए कंपनी YXA कोडनेम नाम की एक नई SUV पर काम कर रही है।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

माना जा रहा है कि इस SUV को साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में मौजूदा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है और उम्मीद है कि इसमें डीजल इंजन का भी विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा नई-जनरेशन Vitara Brezza की कीमत में भी इजाफा हो सकता है।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

2. Maruti Baleno आधारित कॉम्पैक्ट SUV

Maruti Suzuki India एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रही है, जो Maruti Baleno पर आधारित होगी। इसे Maruti Baleno के ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और उसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इन दोनों कारों के कुछ इंटीरियर फीचर्स भी साझा कर सकती है।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

इससे इस कार की उत्पादन लागत में कमी आएगी, जिससे बाजार में इस कॉम्पैक्ट SUV को प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारा जा सकेगा। नई बलेनो आधारित कॉम्पैक्ट SUV को Vitara Brezza के नीचे रखा जाएगा। बाजार में यह कार Renault Kiger, Nissan Magnite और Hyundai Venue के लोवर वैरिएंट्स को टक्कर देगी।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

3. Maruti Suzuki S-Cross की रिप्लेसमेंट SUV

Maruti Suzuki S-Cross की लॉन्च के बाद से ही कुछ खास बिक्री नहीं रही है। Maruti Suzuki ने इसे एक नया डिजाइन और एक नया पेट्रोल इंजन भी दिया, लेकिन इसके बाद भी इसकी बिक्री तेज नहीं हुई। इसलिए अब कंपनी S-Cross को एक नई मिड-साइज SUV से रिप्लेस करने की योजना बना रही है।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

Maruti Suzuki अपनी साझेदार कंपनी Toyota Kirloskar के साथ मिलकर S-Cross की रिप्लेसमेंट SUV को विकसित करेगी। माना जा रहा है कि इसे Toyota के DNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी इस कार में हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमा कर सकती है। Toyota भी इसका रीबैज्ड वर्जन बाजार में उतारेगी।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

4. Maruti Suzuki Jimny 5-डोर

Maruti Suzuki ने अपनी ऑफ-रोडर Maruti Suzuki Jimny को Auto Expo 2020 में प्रदर्शित किया था और इसी के बाद से इस कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि कंपनी ने इसके 3-डोर वर्जन को भारत में लाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि भारत में 3-डोर कार का बाजार बहुत अच्छा नहीं है।

इन 4 नई SUVs पर काम कर रही है Maruti Suzuki, अगले साल तक बाजार में की जाएंगी लॉन्च

लेकिन अब कंपनी भारत में Mahindra Thar की सफलता देख रही है और इसीलिए कंपनी भारत में Maruti Suzuki Jimny को लाने पर विचार कर रही है। हालांकि भारत में इस कार का 5-डोर वर्जन पेश किया जाएगा। इसका कोडनेम YWD रखा गया है और इसके जून 2022 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki plans to launch four new suvs in indian market details
Story first published: Saturday, August 28, 2021, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X