Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को कार लोन पर आकर्षक ऑफर्स देने के लिए कर्नाटक बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। कर्नाटक बैंक अपने 858 ब्रांच पर मारुति सुजुकी के वाहनों के लिए लोन पर ऑफर्स प्रदान करेगी। मारुति सुजुकी के अनुसार एरिना और नेक्सा डीलरशिप से खरीदे गए कार के ऑन-रोड प्राइस का 85 प्रतिशत लोन पर उपलब्ध किया जाएगा। कार पर लोन की अधिकतम अवधि 84 महीनों की होगी।

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

इस एमओयू पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "इस पार्टनरशिप से ग्राहकों के लिए अब मारुति की कार खरीदना आसान हो गया है। कंपनी ने कार की ओनरशिप को आसान बनाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। कंपनी अपने ग्राहकों को आसान ईएमआई और फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करती है।"

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंकों के साझेदारी से कंपनी ने 9.7 लाख वाहनों को फाइनेंस पर बेचा है। अब कंपनी खासतौर पर कर्नाटक के ग्राहकों के लिए फाइनेंस स्कीम लायी है जिससे मारुति की कार खरीदना आसान हो गया है।

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

मारुति सुजुकी 1 अप्रैल से अपनी कार महंगी करने जा रही है। इस वर्ष कंपनी के द्वारा यह दूसरी कीमत वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि मूल्य वृद्धि मॉडल और वैरिएंट के अनुसार की जाएगी। कंपनी ने बताया है कि लागत में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

जनवरी 2021 में मारुति ने अपनी कार की कीमतों में 35,000 वृद्धि की थी। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स की कारें भी साल के शुरुआत से ही महंगी हो गई हैं।

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

जनवरी 2021 में मारुति ने अपनी कार की कीमतों में 35,000 वृद्धि की थी। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स की कारें भी साल के शुरुआत से ही महंगी हो गई हैं।

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

हालांकि, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने एक हालिया अध्ययन में दावा किया है कि मूल्य वृद्धि और ऑटो ईंधन की लागत में वृद्धि के बावजूद, यात्री वाहन और दोपहिया वाहनों की मांग कम नहीं हुई है।

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

इस प्रवृत्ति का समर्थन इस तथ्य से किया जा रहा है कि लोग कोरोनो वायरस महामारी के बीच सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के बजाय व्यक्तिगत परिवहन माध्यमों को अपना रहे हैं।

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

देश में यात्री वाहन (पैसेंजर व्हीकल्स) की बिक्री फरवरी 2021 में पिछले साल फरवरी के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं दोपहिया वाहन बिक्री में फरवरी 2021 में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। निजी वाहनों के लिए प्राथमिकता सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि बाहर भी देखी जा रही है। कार कंपनियों ने यात्री वाहन और दोपहिया सेगमेंट में घरेलू बिक्री के साथ निर्यात में वृद्धि दर्ज की है।

Maruti Suzuki Partners With Karnataka Bank: मारुति सुजुकी ने फाइनेंस ऑफर के लिए कर्नाटक बैंक से की साझेदारी

मारुति सुजुकी के फरवरी 2021 के बिक्री के आंकड़ों को देखें तो, बीते माह कंपनी ने कुल 1,64,469 वाहनों की बिक्री की है। जिसमें घरेलू बिक्री की 1,47,483 यूनिट और निर्यात की 11,486 यूनिट शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki partners with Karnataka bank for car loan offers. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X