Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फिएट से लिए जाने वाले 1.3-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल अपनी कारों में काफी पहले ही बंद कर दिया है। लेकिन तभी से इस बात की भी जानकारी सामने आती रही है कि मारुति अपने नए बीएस6 डीजल इंजन पर काम कर रही है।

Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

बता दें कि इस बात की जानकारी पहले भी आ चुकी है कि मारुति सुजुकी अपने नए 1.5-लीटर डीजल इंजन पर काम कर रही है। अब इस इंजन को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार यह नया 1.5-लीटर इंजन लगभग पूरी तरह से तैयार है।

Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

इसके साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि मारुति सुजुकी इस 1.5-लीटर बीएस6 डीजल इंजन का इस्तेमाल सबसे पहले अपनी लोकप्रिय एमपीवी मारुति सुजुकी अर्गिगा और अपनी मिड-साइज सेडान मारुति सुजुकी सियाज में करने वाली है।

Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

इसके अलावा यह जानकारी भी आ रही है कि अगली-जनरेशन की मारुति विटारा ब्रेजा (कोडनाम: वाईएक्सए) और संभवतः डी22 में भी यही इंजन पेश किया जाएगा। बता दें कि डी22 एक नई क्रॉसओवर है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर मारुति सुजुकी बना रही है।

Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

बीएस6 डीजल इंजन के साथ आने वाली मारुति सुजुकी नो-ब्रेनर थी। कंपनी की ओवर ऑल बिक्री में डीजल वेरिएंट की हिस्सेदारी भले ही कम हो गई हो, लेकिन डीजल मॉडल अभी भी उद्योग की कुल बिक्री का बहुत अधिक प्रतिशत है।

Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

ध्यान देने वाली बात यह है कि वित्त वर्ष 2018-19 में, मारुति सुजुकी ने लगभग 5 लाख डीजल वाहन बेचे थे। ऐसा माना जाता है कि 1.5-लीटर डीजल इंजन के एक बार फिर इस्तेमाल से मारुति को अपनी मार्केट में हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिल सकती है।

Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

बता दें कि कुछ समय पहले मारुति सुजुकी ने मारुति नेक्सा ग्राहकों के लिए स्मार्ट फाइनेंस विकल्प को पेश किया था। अब कंपनी ने अपने एरीना डीलरशिप के तहत बेची जाने वाली कारों पर भी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम को शुरू कर दी है।

Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार फिलहाल कंपनी ने स्मार्ट फाइनेंस स्कीम को एरीना ग्राहकों के लिए देश 30 शहरों में उपलब्ध कराया है। इसके अलावा हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई है कि मारुति सुजुकी नई-जनरेशन विटारा ब्रेजा पर काम कर रही है।

Maruti 1.5-L BS6 Diesel Engine: मारुति का डीजल इंजन लगभग है तैयार, इस कार में पहले होगा इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार कंपनी इस लोकप्रिय एसयूवी को अगले साल बाजार में उतार सकती है। नई मारुति ब्रेजा को सबसे पहले 2016 ऑटो एक्सपो में लाया गया था और इसके बाद बाजार में इसने फोर्ड ईकोस्पोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया था।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki New BS6 1.5 Litre Diesel Engine Launching Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 18:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X