Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

Maruti Suzuki की जुलाई बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जुलाई 2021 में 1,33,732 यूनिट की बिक्री की गयी है। जून 2021 के मुकाबले बिक्री 8 प्रतिशत बेहतर हुई है। जुलाई बिक्री में वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा, डिजायर जैसे मॉडल टॉप 5 में रही है, अल्टो व सेलेरियो के अलावा सभी मॉडल की बिक्री में वृद्धि हुई है।

Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

Maruti Suzuki की जुलाई बिक्री में WagonR पहले नंबर पर रही है जिसकी 22,836 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले जुलाई के 13,515 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने हाल ही में इस मॉडल के Xtra एडिशन को लॉन्च किया था।

Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

Maruti Swift बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर रही है जिसकी पिछले महीने 18,434 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, वहीं जून 2021 के मुकाबले बिक्री में 4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है।

Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

Maruti Baleno की बीते महीने 14,729 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के मुकाबले बिक्री 27 प्रतिशत बेहतर हुई है। बलेनो नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है, यह माइल्ड हाइब्रिड विकल्प के साथ भी उपलब्ध है जिस वजह से यह अपने सेगमेंट में खूब लोकप्रिय है।

Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

इसके बाद चौथे नंबर पर Maruti Brezza रही है, जिसकी 12,676 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 62 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। वहीं Dzire की बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जुलाई महीने में इसकी 10,470 यूनिट बेचीं गयी है।

Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

Maruti Alto कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से है लेकिन इसकी बिक्री में जुलाई में गिरावट दर्ज की गयी है। Alto की 12,867 यूनिट बेचीं गयी है, लेकिन इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है, जो कि पिछले साल 13,654 यूनिट बेचीं गयी है।

Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

Maruti Ertiga की 13,434 यूनिट, Maruti Eeco की 10,057 यूनिट व S-Presso की 6818 यूनिट बेचीं गयी है। Maruti XL6 की जुलाई महीने में 4190 यूनिट व Ignis की जुलाई महीने 3797 यूनिट बेचीं गयी है, इसके बाद 1972 यूनिट के साथ एस-क्रॉस रही है।

Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

इसके बाद सियाज 1450 यूनिट रही है तथा इसके बाद सेलेरियो रही है जिसकी बिक्री में 99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी की बिक्री अब कोविड से पहले वाले स्तर पर आ चुकी है लेकिन इसके कंपनी को अपने उत्पादन में चिप की कमी वजह से उत्पादन में कटौती करनी पड़ रही है।

Maruti Suzuki कार बिक्री जुलाई 2021: वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो ने मारी बाजी, जानें आंकड़ें

ड्राइवस्पार्क के विचार

Maruti Suzuki को फिर से अच्छी बुकिंग मिलनी शुरू हो गयी है और कंपनी के कुछ मॉडलों पर कई महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अब देखना होगा कि त्योहारी सीजन में कितने वाहनों की डिलीवरी करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki model wise sales july 2021 wagonr swift brezza details
Story first published: Thursday, August 26, 2021, 17:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X