Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्टर किट, जानें

हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के लिए जंप स्टार्ट किट लॉन्च किया है। इस किट में एक पॉवर बैंक दिया जा रहा है जो कार की बैटरी के खत्म हो जाने की स्थिति में कार को जंप स्टार्ट करेगा। यह पॉवर बैंक इतना छोटा है कि जेब में समा सकता है, इसलिए इसे अपने साथ रखना आसान और कहीं भी ले जाया जा सकता है।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

टीम बीएचपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस पॉवर बैंक में 14.8 Wh की बैटरी दी गई है। यह पॉवर बैंक एक कार को जंप स्टार्ट करने में सक्षम है। मारुति ने बताया है कि अगर ग्राहकों के पास यह किट है तो उन्हें अपनी कार को स्टार्ट करने के लिए किसी दूसरी कार की सहायता लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पॉवर बैंक में एक एलईडी लाइट और यूएसबी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

मारुति ने बताया है कि जंप स्टार्टर किट कंपनी के आधिकारिक शोरूम, सर्विस सेंटर व जेन्युइन पार्ट्स एंड एक्सेसरीज आउटलेट पर उपलब्ध है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2020 में 19.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में 1,50,288 यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं, दिसंबर 2019 की बात करें तो कंपनी ने 1,25,735 यूनिट की बिक्री की थी।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

एक रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि मारुति अल्टो और एस्प्रेसो जैसी छोटी कारों के 24,927 यूनिट बेचे गए हैं। 2019 में इसी महीने 23,883 छोटी कारें बेचीं गईं थी। मारुति स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री में 18.2 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 77,641 यूनिट बेचे गए हैं। जबकि 2019 में इसी महीने 65,673 कारें बेचीं गईं थी।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

वहीं मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सियाज की बिक्री 28.1 प्रतिशत गिर कर 1,270 यूनिट ही रही। स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की बात की जाए तो, मारुति विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़ कर 25,701 यूनिट दर्ज की गई।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

एक्सपोर्ट की बात करें तो, दिसंबर 2020 में 9,938 कारों के एक्सपोर्ट के साथ 31.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि मारुति सुजुकी भारत में जनवरी 2021 से अपनी सभी कार मॉडलों की कीमत में वृद्धि कर रही है।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

कंपनी ने इस इसकी वजह बढ़ती हुई लागत को बताया है। कंपनी ने पिछले साल बताया था कि लागत लगातार बढ़ रही है, इनपुट कॉस्ट के भार को कम करने के लिए कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

मारुति की कीमत वृद्धि हर मॉडल के हिसाब से अलग होने वाली है लेकिन किस मॉडल में कितनी कीमत वृद्धि की जायेगी, अभी इसका खुलासा नीं हो पाया है। माना जा सकता है कि कोविड की वजह से मारुति की कारों की इनपुट कास्ट बहुत हद तक प्रभावित हुई है जिसके वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

मारुति की कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले बेहतर हो गयी है लेकिन इसके बावजूद कंपनी कारों की कीमत में वृद्धि करने का निर्णय ले रही है। कंपनी के इस फैसले से अगले साल कार बिक्री किस तरह से प्रभावित करने वाली है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

मारुति ने अपने ग्राहकों की कार के देखभाल के लिए विंटर सर्विस कैंप शुरू कर दिया है। कंपनी सर्दियों के दौरान ग्राहकों को जेन्युइन पार्ट्स व एक्सेसरीज उपलब्ध करा रही है ताकि सर्दियों के दौरान ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्ट किट, जानें

विंटर सर्विस कैंपेन कंपनी के देश भर के 2,733 डीलरशिप व 758 टच पॉइंट पर उपलब्ध कराए गये हैं। मारुति कारों के ब्रेक, वाइपर, फॉग लैंप, हेडलैंप, टेललाइट समेत कई उपकरण विंटर सर्विस के दौरान जांचे जाएंगे अथवा जरूरत पड़ने पर बदले जाएंगे। इस बार प्रदूषण से बचने के लिए मारुति ने एयर प्योरिफायर और केबिन एयर फिलटर जैसे उपकरण भी उपलब्ध किया है। इन उपकरणों का शुल्क और फिटिंग चार्ज देकर ग्राहक इन्हे अपनी कारों में लगवा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki launches compact jumpstart kit. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 8, 2021, 10:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X