Just In
- 4 hrs ago
2021 Skoda Kodiaq Officially Unveiled: नई स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द आएगी भारत
- 4 hrs ago
Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च
- 5 hrs ago
5 Warning Signs Of Engine Failure: इंजन के इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, पड़ सकता है भारी
- 5 hrs ago
TVS Apache RTR 200 4V Price Hike: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी अब हो गई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत
Don't Miss!
- News
रेलवे ने यूपी, बिहार के लिए शुरू कीं 14 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेनों की पूरी सूची
- Sports
IPL 2021 : राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, अहम खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
- Lifestyle
स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी की पत्नी भामिनी गांधी की स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
- Education
Rajasthan Board Exam 2021 & REET Exam 2021 News: आरबीएसई चेयरमैन ने बोर्ड और रीट परीक्षा को लेकर की बड़ी घोषणा
- Finance
TVS : चेक करें स्कूटरों और बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, जानिए सबसे सस्ती कौन सी
- Movies
'पठान' का क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव, शाहरुख खान हुए क्वारंटाइन? क्या है पूरी सच्चाई- जानिए
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Maruti Launches Compact Jump Starter: मारुति ने लाॅन्च किया काॅम्पैक्ट जंप स्टार्टर किट, जानें
हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के लिए जंप स्टार्ट किट लॉन्च किया है। इस किट में एक पॉवर बैंक दिया जा रहा है जो कार की बैटरी के खत्म हो जाने की स्थिति में कार को जंप स्टार्ट करेगा। यह पॉवर बैंक इतना छोटा है कि जेब में समा सकता है, इसलिए इसे अपने साथ रखना आसान और कहीं भी ले जाया जा सकता है।

टीम बीएचपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस पॉवर बैंक में 14.8 Wh की बैटरी दी गई है। यह पॉवर बैंक एक कार को जंप स्टार्ट करने में सक्षम है। मारुति ने बताया है कि अगर ग्राहकों के पास यह किट है तो उन्हें अपनी कार को स्टार्ट करने के लिए किसी दूसरी कार की सहायता लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पॉवर बैंक में एक एलईडी लाइट और यूएसबी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

मारुति ने बताया है कि जंप स्टार्टर किट कंपनी के आधिकारिक शोरूम, सर्विस सेंटर व जेन्युइन पार्ट्स एंड एक्सेसरीज आउटलेट पर उपलब्ध है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2020 में 19.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में 1,50,288 यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं, दिसंबर 2019 की बात करें तो कंपनी ने 1,25,735 यूनिट की बिक्री की थी।
MOST READ: टॉप 10 सेलिंग कार दिसंबर: मारुति की कारों का रहा जलवा, देखें लिस्ट

एक रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि मारुति अल्टो और एस्प्रेसो जैसी छोटी कारों के 24,927 यूनिट बेचे गए हैं। 2019 में इसी महीने 23,883 छोटी कारें बेचीं गईं थी। मारुति स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री में 18.2 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 77,641 यूनिट बेचे गए हैं। जबकि 2019 में इसी महीने 65,673 कारें बेचीं गईं थी।

वहीं मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सियाज की बिक्री 28.1 प्रतिशत गिर कर 1,270 यूनिट ही रही। स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की बात की जाए तो, मारुति विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़ कर 25,701 यूनिट दर्ज की गई।
MOST READ: जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक लाॅन्च को तैयार, भारत पहुंची पहली यूनिट

एक्सपोर्ट की बात करें तो, दिसंबर 2020 में 9,938 कारों के एक्सपोर्ट के साथ 31.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि मारुति सुजुकी भारत में जनवरी 2021 से अपनी सभी कार मॉडलों की कीमत में वृद्धि कर रही है।

कंपनी ने इस इसकी वजह बढ़ती हुई लागत को बताया है। कंपनी ने पिछले साल बताया था कि लागत लगातार बढ़ रही है, इनपुट कॉस्ट के भार को कम करने के लिए कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है।

मारुति की कीमत वृद्धि हर मॉडल के हिसाब से अलग होने वाली है लेकिन किस मॉडल में कितनी कीमत वृद्धि की जायेगी, अभी इसका खुलासा नीं हो पाया है। माना जा सकता है कि कोविड की वजह से मारुति की कारों की इनपुट कास्ट बहुत हद तक प्रभावित हुई है जिसके वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया।

मारुति की कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले बेहतर हो गयी है लेकिन इसके बावजूद कंपनी कारों की कीमत में वृद्धि करने का निर्णय ले रही है। कंपनी के इस फैसले से अगले साल कार बिक्री किस तरह से प्रभावित करने वाली है, यह देखना दिलचस्प होगा।

मारुति ने अपने ग्राहकों की कार के देखभाल के लिए विंटर सर्विस कैंप शुरू कर दिया है। कंपनी सर्दियों के दौरान ग्राहकों को जेन्युइन पार्ट्स व एक्सेसरीज उपलब्ध करा रही है ताकि सर्दियों के दौरान ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

विंटर सर्विस कैंपेन कंपनी के देश भर के 2,733 डीलरशिप व 758 टच पॉइंट पर उपलब्ध कराए गये हैं। मारुति कारों के ब्रेक, वाइपर, फॉग लैंप, हेडलैंप, टेललाइट समेत कई उपकरण विंटर सर्विस के दौरान जांचे जाएंगे अथवा जरूरत पड़ने पर बदले जाएंगे। इस बार प्रदूषण से बचने के लिए मारुति ने एयर प्योरिफायर और केबिन एयर फिलटर जैसे उपकरण भी उपलब्ध किया है। इन उपकरणों का शुल्क और फिटिंग चार्ज देकर ग्राहक इन्हे अपनी कारों में लगवा सकते हैं।