Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी नई ऑफ-रोड एसयूवी मारुतिजिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि मारुति सुजुकी इस एसयूवी की बिक्री और सफल होने की गुंजाइशों का आकलन कर रही है। लेकिन अब इसे लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

ताजा जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर की कुछ डीटेल्स सामने आई है। इस एसयूवी के कुछ दस्तावेज सामने आए हैं, जिनसे इस एसयूवी के आकार और इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलती है। बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति जिम्नी का 5-डोर वर्जन उतारा जाएगा।

Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

सामने आए इन दस्तावेजों की माने तो 5-डोर जिम्नी सिएरा की लंबाई 3,850 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी, ऊंचाई 1,730 मिमी हो सकती है, वहीं इसका व्हीलबेस 2,550 मिमी का हो सकता है। वहीं 3-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी की बात करें तो इसकी लंबाई 3,550 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,250 मिमी का है।

Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

इसके अलावा इस वाहन का कर्ब वेट 1,190 किलोग्राम बताया जा रहा है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी हो सकता है। इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी 15 इंच के पहियों पर 195/80 सेक्शन रबर का इस्तेमाल कर सकती है।

Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

सामने आए दस्तावेजों के अनुसार इसके इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, के15बी, डीओएचसी16 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 101 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

कंपनी इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल कर सकती है। यह इंजन मारुति सुकुजी पहले से ही अपनी मारुति अर्टिगा एमपीवी, सियाज सेडान और विटारा ब्रेजा एसयूवी जैसी कारों में इस्तेमाल कर रही है।

Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

आपको बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी जिम्नी का भारत में उत्पादन कर उसे लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के देशों में बेच रही है। जिम्नी के जापानी वर्जन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 102 बीएचपी पॉवर और 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। मारुति सुजुकी के हाल ही में लॉन्च हुए कुछ पांचवी-जनरेशन के मॉडलों को कंपनी के लाइटवेट हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। वहीं, भारत में लॉन्च होने वाली जिम्नी को बड़े आकार वाले लैडर-फ्रेम चेचिस पर बनाया जाएगा।

Maruti Jimny 5-Door Spec Revealed: मारुति जिम्नी 5-डोर के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें कौन-सा है इंजन

इस कार में 4-व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। यह मिनी एसयूवी अपने डिजाइन और ऑफ रोडिंग क्षमताओं के कारण काफी पॉपुलर हो रही है। अब देखना यह है कि भारतीय वर्जन जिम्नी के बारे में इतनी जानकारी सामने आने के बाद कंपनी इसे कब तक बाजार में उतारेगी।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Jimny 5-Door SUV Specification Dimension Revealed Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 17, 2021, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X