मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में किया 1,70,719 वाहनों का उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले आई भारी बढ़त

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए थे, जिसमें कंपनी ने 1,62,462 यूनिट कारों की बिक्री की थी और बीते साल जुलाई माह की तुलना में इस साल कंपनी की बिक्री में 36 प्रतिशत की बढ़त आई है। बीते साल जुलाई में कंपनी ने 1,08,064 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में किया 1,70,719 वाहनों का उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले आई भारी बढ़त

अब मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में हुए उत्पादन के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,70,719 इकाइयों वाहनों का उत्पादन किया है, जिसमें यात्री वाहन के साथ-साथ लाइट कमर्शियल व्हीकल भी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में किया 1,70,719 वाहनों का उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले आई भारी बढ़त

पिछले कुछ महीनों में दर्ज की गई उत्पादन संख्या की तुलना में जूलाई 2021 की उत्पादन संख्या दिखाती है कि कंपनी के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मारुति ने जुलाई 2021 में मिनी और सब-कॉम्पैक्ट वाहनों की 1,15,503 यूनिट्स का उत्पादन किया था।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में किया 1,70,719 वाहनों का उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले आई भारी बढ़त

इनमें मारुति ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो, सेलेरियो और अन्य ओईएम मॉडल शामिल हैं। पिछले साल जुलाई माह से इस जुलाई की तुलना करें तो मारुति सुजुकी के उत्पादन में करीब 52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में किया 1,70,719 वाहनों का उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले आई भारी बढ़त

मिड-साइज सेडान सेगमेंट में कंपनी की मारुति सुजुकी सियाज एक मजबूत मॉडल है और कंपनी ने बीते माह इस कार की 2,311 यूनिट्स का उत्पादन किया है। वहीं युटिलिटी व्हीकल्स की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में मारुति ईको, अर्टिगा, एक्सएल6, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और जिप्सी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में किया 1,70,719 वाहनों का उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले आई भारी बढ़त

इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 79 फीसदी की एक बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी हासिल की है। बता दें कि इस सेगमें में कंपनी ने कुल 27,838 यूनिट्स वाहनों का उत्पादन किया है। इस महीने कुल पैसेंजर व्हीकल के उत्पादन की संख्या 1,67,825 यूनिट्स रही है।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में किया 1,70,719 वाहनों का उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले आई भारी बढ़त

वहीं मारुति सुजुकी के कमर्शियल वाहनों की बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी के उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के लाइट कमर्शियल व्हीकल में सिर्फ एक उत्पाद मारुति सुजुकी सुपर कैरी शामिल है।

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में किया 1,70,719 वाहनों का उत्पादन, पिछले साल के मुकाबले आई भारी बढ़त

मारुति सुजुकी सुपर कैरी के उत्पादन की बात करें तो जुलाई 2021 में कंपनी ने इस लाइट कमर्शियल व्हीकल की 2,894 यूनिट्स का उत्पादन किया है। वहीं बीते साल जुलाई 2020 में कंपनी ने 2,342 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया था। बता दें कि पिछले हफ्ते ही मारुति ने सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण उत्पादन को कम करने की घोषणा की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki india july 2021 production 170719 vehicles details
Story first published: Tuesday, August 10, 2021, 18:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X