Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी 2021 के महीने में हुए अपने उप्तादन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कुल 1,68,180 यूनिट्स का उत्पादन किया है, जिसमें पैसेंजर व्हीकल्स के साथ-साथ हल्के कमर्शियल व्हीकल भी शामिल हैं।

Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

मारुति सुजुकी ने 1,19,304 यूनिट मिनी और सब-कॉम्पैक्ट वाहनों का निर्माण किया, जिसमें ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो, सेलेरियो और अन्य ओईएम मॉडल शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 13.8 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

वहीं मिड-साइज कारों की बात करें तो कंपनी ने अपनी सेडान सियाज़ कार की कुल 1,943 यूनिट्स का उत्पादन किया है, हालांकि बीते साल के मुकाबले इस कार के उत्पादन में 34 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। वहीं यूटिलिटी व्हीकल्स के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है।

Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी ईको, एर्टिगा, एक्सएल 6, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और जिप्सी जैसी कारों को बेच रही है। वहीं पिछले महीने मारुति सुजुकी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जिम्नी एसयूवी के निर्यात के लिए उत्पादन को शुरू कर दिया है।

Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने कुल 44,536 यूनिट्स का उत्पादन किया है और इनके उत्पादन में 36 प्रतिशत की सकारात्मक उछाल देखने को मिली है। मारुति सुजुकी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने बीते माह कुल 1,65,783 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन किया है।

Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

वहीं मारुति सुजुकी के कमर्शियल वाहनों की बात करें तो कंपनी ने इस संगमेंट में भी सकारात्मक बढ़ोत्तरी हासिल की है। स्पाइक इन डिमांड के साथ कंपनी ने जहां फरवरी 2020 में महज 563 यूनिट सुपर कैरी पिकअप का उत्पादन किया था, वहीं इस फरवरी कंपनी ने 2,397 यूनिट्स बनाई हैं।

Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

बता दें कि फरवरी 2021 में कंपनी की बिक्री में भी इजाफा देखा गया है। कंपनी द्वारा जारी आंकडों के अनुसार बीते माह कंपनी की बिक्री में 11.8 प्रतिशत की कुल बढ़त आई है। कंपनी से मिले आंकड़ों के अनुसार बीते माह मारुति ने कुल 1,64,469 वाहनों की बिक्री की है।

Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

इनमें जहां 1,47,483 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री है, वहीं 11,486 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। मारुति सुजुकी ने बीते साल फरवरी माह में 1,47,110 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस वित्त वर्ष में अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच मारुति सुजुकी ने 14,79,505 यूनिट्स की बिक्री की है।

Maruti Suzuki February Production Details: मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,68,180 वाहनों का किया उत्पादन

कंपनी ने घरेलू और निर्यात दोनों मिलाकर 12.8 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है,जबकि बीते साल इसी अवधि में कंपनी ने 12,90,847 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा हाल ही में मारुति की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा ने 6,00,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki February Production 1,68,180 Units Vehicles Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 9, 2021, 16:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X