Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

फरवरी 2021 के शुरू होते ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी कारों पर बेहतरीन ऑफर्स और कैश डिस्काउंट्स पेश किए हैं। बता दें कि बीते माह ही मारुति सुजुकी ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कारों की कीमत में इजाफा किया था।

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

लेकिन दिल्ली डीलरशिप सूत्रों की माने तो कंपनी ने इन नए ऑफर्स और कैश डिस्काउंट को पेश करके अपने ग्राहकों के ऊपर से भार को कम कर दिया है। यहां हम आपको मारुति सुजुकी की अरीना प्लेटफॉर्म के अंर्तगत मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

कंपनी की एंट्री लेवल कार मारुति ऑल्टो की बात करें तो कंपनी इस कार पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं एस-प्रेसो पर कंपनी 25,000 रुपये की छूट दे रही है और साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

इसके अलावा कंपनी की मिनी वैन मारुति ईको पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक मारुति वैगन-आर के पेट्रोल वैरिएंट पर 8,000 रुपये और सीएनजी मॉडल पर 13,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

इसके अलावा इस कार के सभी वैरिएंट्स पर15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं कंपनी की हैचबैक मारुति सेलेरियो पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

इसके अलावा इन दोनों कारों पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। मारुति डिजायर पर कंपनी 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 8,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर 25,000 रुपये की नकद छूट है।

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा पर 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं मारुति की एमपीवी मारुति अर्टिगा पर किसी तरह का कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

इसके अलावा ऊपर बताए गए सभी पैसेंजर वाहनों पर मारुति सुजुकी 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। कंपनी के कमर्शियल पैसेंजर वाहनों की बात करें तो मारुति टूर वी और टूर एच2 पर कुल 20,000 रुपये की नकद छूट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें
Maruti Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Alto ₹20,000 ₹15,000 + ₹4,000
S-Presso ₹25,000 ₹20,000 + ₹4,000
Eeco ₹20,000 ₹20,000 + ₹4,000
WagonR ₹ 8,000 (Petrol) / ₹ 13,000 (CNG) ₹15,000 + ₹4,000
Celerio ₹20,000 ₹20,000 + ₹4,000
Swift ₹10,000 ₹20,000 + ₹4,000
Dzire ₹8,000 ₹20,000 + ₹4,000
Dzire (pre-facelift model) ₹25,000 ₹20,000 + ₹4,000
Vitara Brezza ₹10,000 ₹20,000 + ₹4,000
Ertiga - 0 + ₹4,000
Tour V ₹20,000 ₹20,000 + ₹15,000
Tour H2 ₹20,000 ₹20,000 + ₹15,000
Tour S ₹10,000 ₹20,000 + ₹15,000
Tour M ₹20,000 0 + ₹20,000

MOST READ: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Feb 2021 Offers: मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही है 55,000 तक के फायदे, देखें

वहीं टूर एस पर 10,000 रुपये की छूट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। मारुति टूर एम पर 20,000 रुपये की कैश छूट है, पर को एक्सचेंज बोनस नहीं है, हालांकि इस पर 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki February Offers On Alto, Wagon R, Swift, Brezza And More Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 6, 2021, 16:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X