मारुति सुजुकी Eeco एम्बुलेंस हुई 88,000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी ईको वैन के एम्बुलेंस संस्करण (Eeco Ambulance) की कीमतों में कमी की घोषणा की है। कंपनी ने जीएसटी (GST) दर में कटौती के बाद ईको एम्बुलेंस की कीमत में 88,000 रुपये की कमी की है। अब मारुति ईको एम्बुलेंस 6.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध होगी। बता दें कि ईको एम्बुलेंस पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।

मारुति सुजुकी Eeco एम्बुलेंस हुई 88,000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ''जीएसटी में कटौती के अनुसार, ईको एम्बुलेंस की एक्स-शोरूम कीमत में कमी की गयी है। दिल्ली में इसकी संशोधित कीमत 6,16,875 रुपये होगी।" यह कीमत अधिसूचना की तारीख 14 जून से प्रभावी हो गई है। एम्बुलेंस की घटी हुई कीमत 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगी।

मारुति सुजुकी Eeco एम्बुलेंस हुई 88,000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 14 जून को कोविड संबंधित 18 उत्पादों की आपूर्ति के मामले में जीएसटी दर में कमी को अधिसूचित किया था। इसमें हैंड सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, परीक्षण किट, एम्बुलेंस और थर्मामीटर शामिल हैं।

मारुति सुजुकी Eeco एम्बुलेंस हुई 88,000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

मारुति सुजुकी ईको मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट में सबसे किफायती वाहन है। मारुति ईको एमपीवी पैसेंजर, एम्बुलेंस और कार्गो संस्करण में बेची जाती है। मारुति ईको पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्प में भी उपलब्ध की गई है। इसके बीएस6 सीएनजी मॉडल को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था वहीं कार्गो वैरिएंट को 2015 में लाया गया था।

मारुति सुजुकी Eeco एम्बुलेंस हुई 88,000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

मारुति ईको में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72 बीएचपी की पॉवर और 98 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। जबकि सीएनजी इंजन 46 बीएचपी पॉवर और 85 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

मारुति सुजुकी Eeco एम्बुलेंस हुई 88,000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

मारुति ईको में रिवर्स पार्किंग सिस्टम, स्पीड लिमिटिंग डिवाइस, साइड इम्पैक्ट बीम, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, एयरबैग, एबीएस-ईबीडी और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

मारुति सुजुकी Eeco एम्बुलेंस हुई 88,000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

बता दें, मारुति सुजुकी इस साल नई सेलेरियो को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में न्यू जनरेशन सेलेरियो की पेटेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि न्यू जनरेशन सेलेरियो इस साल कंपनी की नई पेशकश हो सकती है। कंपनी 2020 में नई सेलेरियो को उतरने पर काम कर रही थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉन्च प्लान को 2021 के लिए टाल दिया गया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Eeco ambulance price decreased by Rs 88,000. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X