Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

Maruti Suzuki हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है जिसे चलते-चलते चार्ज किया जा सकता है, इसके लिए सड़क किनारे स्थित charging infrastructure पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। ऐसे सेल्फ चार्जिंग वाले कार के इंजन बैटरी को ऊर्जा प्रदान करता है।

Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

देश भर में इलेक्ट्रिक कारों का ट्रेंड बढ़ते जा रहा है और कई बड़ी कम्पनियां जैसे Hyundai, Tata Motors व Mahindra इलेक्ट्रिक वाहन ला चुकी है और साथ ही कई नए मॉडल्स पर काम कर रही है। इसके मुकाबले Maruti Suzuki हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है।

Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

इस पर Maruti Suzuki के एक अधिकारी ने कहा कि कई इलेक्ट्रिक वाहनों की संयुक्त रूप से टेस्टिंग चल रही है, इन prototypes की टेस्टिंग अगले महीने से Toyota के साथ शुरू की जायेगी। हम इनके उपयोग पर अधिक ग्राहकों का मत जाननें की योजना बना रहे हैं।

Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

उन्होंने आगे कहा कि "जब तक भारत में charging infrastructure पूरी तरह से विकसित नहीं हो जाता, आपको सेल्फ चार्जिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी और उस और हम उस दिशा में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करने वाले हैं।" Maruti लंबे समय से इस वाहन को टेस्ट करने में लगी हुई है।

Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

कंपनी का मानना है कि यह आगामी 10-15 सालों के लिए दमदार तकनीक है और इसके कई फायदे हैं, इसे बाहरी charging infrastructure के निर्भरता के बढ़ाया जा सकता है, इसके साथ ही यह उत्सर्जन में भारी कमी होती है।

Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

ऐसे सेल्फ चार्जिंग वाले कार के इंजन बैटरी को ऊर्जा प्रदान करता है, ऐसे कार अधिक रेंज डिलीवर करते हैं। बतातें चले कि Suzuki ने Toyota के साथ मिलकर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन स्वेस तैयार किया था, यह कार 3.6 kW की बैटरी व 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन मिलकर 27 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

मारुति सुजुकी वैगनआर ईवी को लंबे समय से टेस्ट किया जा रहा है, कंपनी की यह पहली मॉडल होने वाली है लेकिन इसे कब लाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। इसके 50 मॉडल को टेस्ट किया जा रहा है, कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर लगातार बहुत चिंतित है और भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सुनिश्चित नहीं लगती है।

Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

देश में चार्जिंग इन्फ्रा को बेहतर करने के लिए सरकार भी सामने आई है, साथ ही देश में फ्यूल की बढ़ती कीमतों को देखतें हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहन का चुनाव कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से ग्राहक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी द्वारा पहली इलेक्ट्रिक वाहन लाये जाने का इंतजार कर रही है।

Maruti Suzuki तैयार कर रही सेल्फ चार्जिंग Hybrid Cars, टोयोटा के साथ की साझेदारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

Maruti Suzuki लगातार इस क्षेत्र में पीछे छूट रही है, लेकिन कंपनी जल्दीबाजी ना दिखाते हुए हाइब्रिड वाहन तैयार करने में लगी हुई है। हालांकि कंपनी इसमें देरी नहीं करना चाहेगी और जल्द से जल्द अपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन को लाएगी।

Source:moneycontrol

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki developing hybrid electric vehicles details
Story first published: Monday, August 23, 2021, 19:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X