Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

Maruti ने सितंबर की कार बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं और कंपनी ने पिछले महीने कुल 86,380 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, कंपनी की बिक्री में पिछले साल के 160,442 यूनिट के मुकाबले 46% की कमी दर्ज की गयी है। यह कमी भी ऐसे समय पर दर्ज की गयी है जब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और कंपनी को शानदार बुकिंग मिल रही है।

Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में सितंबर महीने में 66,415 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, वहीं दूसरी कंपनी के लिए 2400 यूनिट का निर्माण किया गया है तथा 17,565 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। कंपनी ने बताया इसका बड़ा कारण चिप की कमी है और इस स्थिति को टालने के लिए सभी कदम उठाये हैं।

Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

हालांकि उसके बावजूद कंपनी की बिक्री में भारी कमी दर्ज की गयी है, वह भी तब जब कंपनी को अच्छी बुकिंग मिल रही है और लाखों बुकिंग पेंडिंग है। पूरी दुनिया सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है और जिस वजह से मॉडर्न कारों के निर्माण में दुनिया भर में गिरावट दर्ज की गयी है, कहा गया है कि यह समस्या लंबे समय तक चलने वाली है और जल्द ही सुलझने वाली नहीं है।

Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

बतातें चले कि Maruti की मिनी सेगमेंट (अल्टो, एस-प्रेसो) में 14,396 यूनिट बेचीं गयी है और यह पहली छमाही में 102,322 यूनिट रही है। वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 20,891 यूनिट की बिक्री की गयी है जो कि इस वित्तीय वर्ष के पहले छमाही के लिए 298,246 यूनिट रही है। मासिक बिक्री में सबसे अधिक प्रभावित यह सेगमेंट हुई है।

Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

मिड साइज़ सेगमेंट में 981 यूनिट की बिक्री गयी है और पहले छमाही के लिए यह 7095 यूनिट रही है। यूटिलिटी वाहनों की बात करें तो सितंबर महीने में 18,459 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पहले छमाही में 135,079 यूनिट रही है। वैन सेगमेंट में ईको की 7844 यूनिट बेचीं गयी है और पिछले छह महीने में कुल 50,350 यूनिट बेचे गये हैं।

Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

एलसीवी सेगमेंट में 3304 यूनिट वाहन बेचे गये हैं। बात करें एक्सपोर्ट की तो कुल 17,565 यूनिट बाहर भेजे गये हैं, जो कि पहले छमाही के लिए यह 104,927 यूनिट रही है। माना जा रहा है कि अगले महीने स्थिति बेहतर हो सकती है, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने कम्पोनेंट्स सप्लायर्स से अक्टूबर में 160,000 से 180,000 कारों और SUV के उत्पादन के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

Maruti Suzuki कई चैनलों के माध्यम से चिपसेट की आपूर्ति सुरक्षित करने की व्यवस्था कर रही है। अगर चिपसेट की आपूर्ति पूरी हुई और Maruti Suzuki के सप्लायर्स का लक्ष्य पूरा हुआ तो माना जा रहा है कि अक्टूबर माह में उत्पादन सितंबर की तुलना में 60 से 80 प्रतिशत तक ज्यादा हो सकता है।

Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

भारत में हर दो पैसेंजर व्हीकल में से एक को बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki को इस महीने उत्पादन को लगभग 1,00,000 यूनिट्स तक सीमित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सेमी-कंडक्टर्स की वैश्विक कमी, नए युग के वाहनों में एक प्रमुख उपकरण हैं।

Maruti Car Sales September 2021: कंपनी की बिक्री में आई 46% की गिरावट, चिप की कमी बनी वजह

ड्राइवस्पार्क के विचार

चिप की कमी के चलते मारुति सुजुकी चाह के भी उत्पादन नहीं बढ़ा पा रही है। खबर है कि त्योहारी सीजन के चलते मारुति के पास लाखों बुकिंग पेंडिंग है लेकिन कंपनी आपूर्ति करने में असमर्थ है, अब देखना होगा आने वाले महीनों में क्या हाल रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki car sales september 86380 units magnite details
Story first published: Friday, October 1, 2021, 13:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X