Maruti Suzuki की बिक्री में बड़ी गिरावट, मई में 71% कम बिकी कारें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) की कुल बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटकर 46,555 यूनिट रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 1,59,691 वाहन बेचे थे। कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने और लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहनों की आपूर्ति प्रभावित होने का असर कंपनी की बिक्री पर पड़ा है। इसके अलावा वाहन कंपनी ने औद्योगिक इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन को चिकित्सा इस्तेमाल के लिए स्थानांतरित करने के लिए 1 मई से 16 मई तक अपना उत्पादन भी बंद किया था।

Maruti Suzuki की बिक्री में बड़ी गिरावट, मई में 71% कम बिकी कारें

हैचबैक कारों की डिमांड घटी

कंपनी ने कहा कि मई में डीलरों को आपूर्ति 75 प्रतिशत घटकर 35,293 इकाई रह गई, जो इससे पिछले महीने 1,42,454 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कार, आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 4,760 इकाई रह गई। अप्रैल में यह आंकड़ा 25,041 इकाई का रहा था।

Maruti Suzuki की बिक्री में बड़ी गिरावट, मई में 71% कम बिकी कारें

कॉम्पैक्ट सेडान की सेल में आई गिरावट

स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 72 प्रतिशत घटकर 20,343 यूनिट रह गई, जो अप्रैल में 72,318 यूनिट थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 349 यूनिट रह गई, अप्रैल में यह 1,567 यूनिट थी।

Maruti Suzuki की बिक्री में बड़ी गिरावट, मई में 71% कम बिकी कारें

कंपनी के यूटिलिटी वाहनों में विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 75 प्रतिशत घटकर 6,355 यूनिट रह गई, जो अप्रैल महीने में 25,484 यूनिट थी। मई में कंपनी का निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 11,262 यूनिट रह गया। अप्रैल में कंपनी ने 17,237 वाहनों का निर्यात किया था।

Maruti Suzuki की बिक्री में बड़ी गिरावट, मई में 71% कम बिकी कारें

मारुति ने फ्री सर्विस 30 जून तक बढ़ाई

कंपनी ने विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए अपनी कारों की वारंटी और फ्री सर्विस को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह उन कारों के लिए किया गया है जिसकी वारंटी अवधि 1 अप्रैल से 31 मई के बीच समाप्त हो रही थी। वारंटी एक्सटेंशन में स्टैंडर्ड वारंटी, फ्री सर्विस और एक्सटेंडेड वारंटी पर अतरिक्त समय का लाभ उठाया जा सकता है।

Maruti Suzuki की बिक्री में बड़ी गिरावट, मई में 71% कम बिकी कारें

अगले साल लॉन्च होगी नई Gimny

मारुति सुजुकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिम्नी की बिक्री कर रही है। इस कार का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है। लेकिन अब बहुत जल्द ही इसे भारत में भी उपलब्ध किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह जिम्नी अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी। भारत में मारुति जिम्नी 5-डोर और 7-सीटर मॉडल में उपलब्ध की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki car sales May 46,555 units details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 1, 2021, 18:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X