Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

Maruti Suzuki की बिक्री में तो कमी आई है और अब कंपनी ने अक्टूबर में उत्पादन की जानकारी दी है। Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर महीने में 60% रहने वाली है, कंपनी के दोनों प्लांट में ही यह उत्पादन किया जाना है। उत्पादन में कमी का बड़ा कारण चिप की कमी है, सितंबर महीने में यह उत्पादन 40% था।

Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

Maruti Suzuki को हाल ही में जानकारी दी है कि उत्पादन में कमी इस महीने में भी जारी रहने वाली है, हालांकि त्योहारी सीजन की वजह से कंपनी अपने सप्लायर्स को चिप का इतंजाम करने को कह रहे हैं, जिस वजह से उत्पादन को बेहतर किया जा सके। कंपनी सितंबर के मुकाबले उत्पादन थोड़ा ज्यादा रहने वाला है।

Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

दुनिया भर की इलेक्ट्रॉनिक्स व सप्लाई चेन में कमी की वजह से कार उत्पादन प्रभावित हो रही है। खबर है कि यह समस्या जल्द ही सुलझने वाली नहीं है और अगले कुछ महीने तक चलने वाली है। लेकिन भारत में त्योहारी सीजन की वजह से मांग बढ़ रही है ऐसे में महिंद्रा जैसी कंपनी ने भी उत्पादन कम रहने की बात कही है।

Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

इससे उत्पादन का खर्च भी बढ़ा है जिस वजह से वाहनों की कीमत इस साल तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। कंपनियां अपने बड़े मॉडल्स को तरजीह दे रही है और इसमें सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं टाटा मोटर्स, महिंद्रा जैसी कंपनियां भी शामिल है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने कम्पोनेंट्स सप्लायर्स से अक्टूबर में 160,000 से 180,000 कारों और SUV के उत्पादन के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

भारत में हर दो पैसेंजर व्हीकल में से एक को बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki को इस महीने उत्पादन को लगभग 1,00,000 यूनिट्स तक सीमित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मलेशिया में Covid-19 की स्थिति को कम करने के साथ Maruti Suzuki की चिप्स के स्रोत की क्षमता में सुधार हो सकता है।

Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

Maruti ने सितंबर की कार बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं और कंपनी ने पिछले महीने कुल 86,380 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, कंपनी की बिक्री में पिछले साल के 160,442 यूनिट के मुकाबले 46% की कमी दर्ज की गयी है। यह कमी भी ऐसे समय पर दर्ज की गयी है जब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और कंपनी को शानदार बुकिंग मिल रही है।

Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

हालांकि उसके बावजूद कंपनी की बिक्री में भारी कमी दर्ज की गयी है, वह भी तब जब कंपनी को अच्छी बुकिंग मिल रही है और लाखों बुकिंग पेंडिंग है। पूरी दुनिया सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है और जिस वजह से मॉडर्न कारों के निर्माण में दुनिया भर में गिरावट दर्ज की गयी है, कहा गया है कि यह समस्या लंबे समय तक चलने वाली है और जल्द ही सुलझने वाली नहीं है।

Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

कार खरीदी को आसान बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने गुरुवार को अपनी एआई-आधारित वर्चुअल कार सहायक एस-असिस्ट को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह शुरुआत में नेक्सा उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगा। बाद के चरण में, एरीना उपभोक्ताओं के लिए भी यह सेवा उपलब्ध होगी। मारुति का कहना है कि वर्चुअल कार असिस्टेंट चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगा।

Maruti Suzuki का उत्पादन अक्टूबर 2021 में 60% रहेगा, चिप की कमी है कारण

ड्राइवस्पार्क के विचार

Maruti Suzuki के लिए आने वाला समय और भी कठिन रहने वाला है, इस त्योहारी सीजन में बहुत से ग्राहक अपने कार का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी को जल्द ही प्रोडक्शन को बेहतर करना होगा तभी स्थिति बेहतर हो पाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki car production to be at 60 percent in october details
Story first published: Monday, October 4, 2021, 10:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X