मारुति के कार की डिलीवरी का कर रहे है इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

मारुति सुजुकी के उत्पादन में अगस्त 2021 में भारी कटौती हो सकती है। खबर है कि मारुति सुजुकी की अगस्त में प्रोडक्शन में 30 - 40% की भारी कमी आ सकती है, इस वजह से वाहनों की डिलीवरी में देरी हो सकती है। मारुति सुजुकी के प्रोडक्शन में कटौती का कारण सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से हो रही है, जो कि विश्व भर में एक समस्या बन चुकी है।

मारुति कारों की डिलीवरी का कर रहे इन इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अगस्त में 50,000-60,000 यूनिट कम कारों का उत्पादन करने वाली है, इस वजह से कंपनी की कमाई में 2,500-3,000 करोड़ रुपये तक की कमी आ सकती है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में लोकप्रिय मॉडल्स की उपलब्धता में कमी हो सकती है।

मारुति कारों की डिलीवरी का कर रहे इन इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

इस साल त्योहारी सीजन में कारों की अधिक मांग की उम्मीद की जा रही है, अभी से वाहनों की बिक्री बेहतरीन हो गयी है। सुजुकी मोटर्स ने अनुमान लगाया था कि इस साल उत्पादन में 5% यानि 70,000-80,000 यूनिट वाहनों की कमी हो सकती है। लेकिन अकेले अगस्त में ही इसकी तीन चौथाई कटौती हो सकती है।

मारुति कारों की डिलीवरी का कर रहे इन इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

कंपनी ने बताया कि इस महीने 110,000-120,000 यूनिट वाहनों का उत्पादन करने वाली है। कंपनी के मानेसर प्लांट में उत्पादन अगस्त में 45,000 यूनिट तक हो सकती है जो कि आमतौर पर 65,000 यूनिट होती है। हालांकि गुरुग्राम स्थित प्लांट, जहां पर छोटे कारों का निर्माण होता है, वहां इसका प्रभाव कम है।

मारुति कारों की डिलीवरी का कर रहे इन इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

कंपनी ने जुलाई 2021 में 170,719 यूनिट तथा जून में 165,576 यूनिट वाहनों का निर्माण किया है, जिससे इस वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों में उत्पादन कुल 537,174 यूनिट वाहन तक पहुँच गया है। ईटी ऑटो के अनुसार जुलाई से सितंबर तिमाही में 150,000 यूनिट कम वाहनों का उत्पादन हो सकता है।

मारुति कारों की डिलीवरी का कर रहे इन इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

आमतौर पर त्योहारी सीजन की वजह से डीलर्स अपने पास अधिक कारें रखते हैं लेकिन अब इस साल यह भी बहुत प्रभावित हो सकती है, कंपनी ने जून तिमाही के परिणामों की घोषणा की थी तो उनके पास 170,000 ऑर्डर मौजूद थे, ऐसे में बिक्री बहुत हद तक प्रभावित होने वाली है।

मारुति कारों की डिलीवरी का कर रहे इन इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

इस साल कई वाहन कंपनियों ने अपने कारों की कीमत में तीन बार वृद्धि कर चुके हैं और इसका बड़ा कारण जरुरी मटेरियल की बढ़ती हुई कीमत है। इस तरह से मारुति सुजुकी सहित अन्य कंपनियों के कमाई में भारी कमी आ सकती है। माना जा रहा है कि सेमीकंडक्टर की समस्या जल्द ही खत्म नहीं होने वाली है।

मारुति कारों की डिलीवरी का कर रहे इन इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

जुलाई महीने में कंपनी ने 1,62,462 यूनिट कारों की बिक्री की है और बीते साल जुलाई माह की तुलना में इस साल कंपनी की बिक्री में 36 प्रतिशत की बढ़त आई है। अब बिक्री कोविड से पहले के स्तर पर आ रही है लेकिन कोविड, सेमीकंडक्टर की कमी सहित कई कारणों से उत्पादन एक बड़ी समस्या बन कर उभर रही है।

मारुति कारों की डिलीवरी का कर रहे इन इंतजार, तो आपके लिए है बुरी खबर

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी सहित सभी कार कंपनियों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में आप ने कार बुक की है या करने की सोच रहे हैं तो उसके वेटिंग पीरियड की पहले से जानकारी रखें। क्योंकि इस समस्या का जल्द ही निवारण नहीं होने वाला है।

Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti suzuki car production cut due to semiconductor shortage details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X