Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स जॉयंट वेंचर के तहत भारतीय बाजार के लिए नए एसयूवी को लाने की योजना पर काम कर रही हैं। बताया जाता है कि दोनों कंपनियां साझेदारी के तहत एसयूवी, क्रॉसओवर और एमपीवी कारों के विकास पर काम कर रही हैं। खुलासा हुआ है कि इनमे से जो सबसे पहली कार एक क्रॉसओवर हो सकती है जिसे डी22 कोडनेम दिया गया है।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

ऑटोमोबाइल न्यूज पोर्टल टीम बीएचपी के अनुसार, इस एसयूवी की पोजिशनिंग मारुति विटारा ब्रेजा से ऊपर और हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से नीचे की जाएगी। इससे साफ है कि यह कार एक क्रॉसओवर हो सकती है।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें 4-व्हील ड्राइव जैसी सुविधा भी दी जाएगी। फिलहाल, मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसे एसयूवी लाइनअप में 4-व्हील ड्राइव का विकल्प उपलब्ध नहीं है।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

बताया जाता है कि इस कार का निर्माण बेंगलुरु स्थित टोयोटा के प्लांट में किया जाएगा जबकि कार के उपकरण व पार्ट्स मारुति सप्लाई करेगी। पहले भी खुलासा हुआ था कि मारुति एक छोटी क्रॉसओवर कार पर काम कर रही है जिसे बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

यह क्रॉसओवर ब्रेजा से छोटी होगी और बाजार में टाटा नेक्सन, किया सोनेट और रेनॉल्ट काइगर जैसे कॉम्पैक्ट कारों को टक्कर देगी। इसे भारत में मारुति नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप से बेचा जा सकता है। इस कार को YTB कोडनेम देने की खबर भी सामने आई है।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

बताते चलें कि मारुति 2022 के पहले छःमाही में विटारा ब्रेजा के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी जिम्नी के 5-डोर वर्जन को काल्ड ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

मारुती ने दिसंबर में 19.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में 1,50,288 यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं, दिसंबर 2019 की बात करें तो कंपनी ने 1,25,735 यूनिट की बिक्री की थी। एक रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि मारुति अल्टो और एस्प्रेसो जैसी छोटी कारों के 24,927 यूनिट बेचे गए हैं। 2019 में इसी महीने 23,883 छोटी कारें बेचीं गईं थी।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

कंपनी ने पिछले साल बताया था कि लागत लगातार बढ़ रही है, इनपुट कॉस्ट के भार को कम करने के लिए कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है। मारुति की कीमत वृद्धि हर मॉडल के हिसाब से अलग होने वाली है लेकिन किस मॉडल में कितनी कीमत वृद्धि की जायेगी, अभी इसका खुलासा नीं हो पाया है।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के लिए जंप स्टार्ट किट लॉन्च किया है। इस किट में एक पॉवर बैंक दिया जा रहा है जो कार की बैटरी के खत्म हो जाने की स्थिति में कार को जंप स्टार्ट करेगा। यह पॉवर बैंक इतना छोटा है कि जेब में समा सकता है, इसलिए इसे अपने साथ रखना आसान और कहीं भी ले जाया जा सकता है।

Maruti-Toyota Joint Venture: मारुति सुजुकी और टोयोटा के जॉयंट वेंचर में लाॅन्च होगी क्राॅसओवर कार

इस पॉवर बैंक में 14.8 Wh की बैटरी दी गई है। यह पॉवर बैंक एक कार को जंप स्टार्ट करने में सक्षम है। मारुति ने बताया है कि अगर ग्राहकों के पास यह किट है तो उन्हें अपनी कार को स्टार्ट करने के लिए किसी दूसरी कार की सहायता लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पॉवर बैंक में एक एलईडी लाइट और यूएसबी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki and Toyota to develop crossover car under joint venture. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 9, 2021, 16:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X