Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

मारुति सुजुकी की ऑफरोड एसयूवी सुजुकी जिम्नी को हाल के दिनों में कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। भारत में जिस जिम्नी को टेस्ट करते हुए देखा गया है, वो 3-डोर वर्जन सुजुकी जिम्नी है। हालांकि कंपनी ने पहले ही कहा था कि भारत में जिम्नी के 5-डोर वैरिएंट को लॉन्च करेगी।

Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

मारुति सुजुकी का कहना है कि भारत में एक फैमिली कार के तौर पर जिम्नी का 5-डोर वैरिएंट ही सही रहेगा। हालांकि सुजुकी जिम्नी का उत्पादन मारुति सुजुकी के भारतीय प्लांट में ही किया जा रहा है और अब इसका निर्यात भी शुरू हो गया है।

Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

ताजा जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी ने भारत में ही बनी हुई जिम्नी की 184 यूनिट्स की पहली खेप को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कोलंबिया और पेरू जैसे लैटिन अमेरिकी देशों के लिए रवाना किया है।

Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

आपको बता दें कि मारुति की प्रतिष्ठित 3-डोर सुजुकी जिम्नी को भारत से लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, केनिची आयुकावा ने जानकारी दी है।

Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

इस एसयूवी को जापान के साथ साथ यूरोपियन बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जिस वजह से जापान के साथ-साथ भारत में भी इसका उत्पादन किया जा रहा है। कंपनी के कोसाई, जापान प्लांट में उत्पादन अधिकतम क्षमता पर पहुंच गयी है।

Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

ऐसे में भारत में ही इसका उत्पादन करना एक सही निर्णय है। सुजुकी जिम्नी एसयूवी के तीन डोर वर्जन को पांच सिंगल और तीन डुअल टोन कलर में बेचा जा रहा है। डुअल टोन कलर में शिफौन आइवरी मेटैलिक, ब्रिस्क ब्लू मेटैलिक व सुपरियर वाइट शामिल है।

Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

पुराने वर्जन के मुकाबले इसके डिजाइन में बड़े बदलाव किये गये हैं, लेकिन इसके स्टाइल और लंबे पिलर्स को पहले जैसा रखा गया है। सामने हिस्से में गोलाकार हेडलैंप, ब्लैक ग्रिल, हेडलैंप क्लस्टर के अंदर टर्न इंडिकेटर, गोलाकार फॉग लैंप के साथ ब्लैक फ्रंट बम्पर दिया गया है।

Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

अन्य डिजाइन हाईलाइट की बात करें तो मोटा ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग, ब्लैक ओआरवीएम देखा जा सकता है। इसके साथ ही हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, ब्लैक रियर बम्पर, यू आकार के मशीन डुअल टोन अलॉय व्हील, टेलगेट पर स्पेयर व्हील, फ्लश टाइप डोर हैंडल, बम्पर पर टेल लैंप आदि दिया जाएगा।

Suzuki Jimny Export Starts: भारत से शुरू हुआ सुजुकी जिम्नी का निर्यात, 184 यूनिट्स रवाना

सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर चार सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन सियाज, एक्सएल6, एस-क्रॉस व विटारा ब्रेजा में उपयोग किया जा रहा है, जो कि 104.7 बीएचपी की पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Starts Export Of Suzuki Jimny For Latin American Countries Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 13:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X