Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

मारुति सुजुकी लगातार अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदने के अनुभव को बेहतर बनाने में लगी है। इसके लिए कंपनी ने मारुति नेक्सा ग्राहकों के लिए स्मार्ट फाइनेंस विकल्प को लॉन्च किया था। हालांकि, अब कंपनी ने अपने एरीना डीलरशिप के तहत बेचे जाने वाले मॉडलों पर भी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम को शुरू कर दिया है। फिलहाल, स्मार्ट फाइनेंस स्कीम को एरीना ग्राहकों के लिए 30 शहरों में उपलब्ध किया गया है गया।

Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

मारुति स्मार्ट फाइनेंस स्कीम के तहत कारों पर आसान ईएमआई विकल्प प्रदान किये जा रहे हैं, साथ ही ग्राहकों को अपनी सहूलियत के अनुसार ईएमआई का भुगतान करने के भी विकल्प दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि अब कार खरीदना एक मोबाइल खरीदने जितना आसान हो जाएगा।

Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

मारुति ने बताया है कि अब कंपनी की वेबसाइट बैंक और ग्राहक के बीच संपर्क स्थापित करेगी। ग्राहकों को फाइनेंस विकल्प प्रदान करें एक लिए मारुति ने 12 बैंकों के साथ साझेदारी की है जिसमे, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, चोलामंडलम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा प्राइम, एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक और एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं।

Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

कंपनी ने बताया है कि आने वाले समय में अधिक बैंकों को इस स्कीम से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर मारुति ने कहा कि कोरोना महामारी ने एक तरफ जहां बिक्री पर असर डाला वहीं अब ऑनलाइन बिक्री के माध्यम कई नए विकल्प खुल गए है।

Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

मारुति एरीना ग्राहकों के लिए स्मार्ट फाइनेंसिंग की सुविधा 30 शहरों में शुरू की गई है जिनमे, दिल्ली एनसीआर, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, कोचीन जैसे मुख्य शहर शामिल हैं।

Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

मारुति सुजुकी ने बीते साल दिसंबर में 19.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में 1,50,288 यूनिट कारों की बिक्री की थी। वहीं, दिसंबर 2019 में कंपनी ने 1,25,735 यूनिट कारें बेंची थी।

Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

नए साल से कंपनी ने कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस इसकी वजह बढ़ती हुई लागत को बताया है। मारुति ने पिछले साल इनपुट कॉस्ट के भार को कम करने के लिए कीमत में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे।

Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

बता दें कि इस साल कंपनी घरेलू बाजार में कुछ नए मॉडलों को उतारने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार इस साल मारुति स्विफ्ट, सेलेरियो, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा के मॉडलों को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

Maruti Smart Finance Scheme: मारुति स्मार्ट फाइनेंस अब एरीना ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध, जानें

मारुति ने पिछले साल कार सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था जिसके तहत ग्राहकों को मासिक सब्सक्रिप्शन पर कार उपलब्ध की जा रही है। अब कंपनी ने इस प्लान में सेकेंड हैंड कारों को भी शामिल कर लिया है, यानी अब मारुति यूज्ड कारों पर भी सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Smart finance scheme now available also with Arena customers. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 15, 2021, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X