Maruti Shut Down Plants: मारुति सुजुकी अपने सभी प्लांट्स को 1 - 9 मई तक रखेगी बंद, करेगी ऑक्सीजन का उत्पादन

मारुति सुजुकी ने अपने सभी प्लांट 1 से 9 मई तक बंद करने का निर्णय लिया है, मारुति जहां गुरुग्राम के दोनों प्लांट बंद रखेगी, वहीं सुजुकी गुजरात स्थित प्लांट को बंद रखेगी। मारुति सुजुकी इस दौरान मेडिकल जरूरत के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाली है, कंपनी ने अपने वार्षिक मेंटेनेस को जून से खिसकाकर अब मई में कर दिया है।

मारुति प्लांट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने आज ही प्लांट बंद रखने की जानकारी दी है। वर्तमान में देश में कोविड का संक्रमण बढ़ते जा रहा है और ऐसे में देश भर के कई हिस्सों, खासकर गुरुग्राम से सटे दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है, ऐसे में कंपनी ने यह निर्णय लिया है।

मारुति आमतौर पर जून में वार्षिक प्लांट मेंटेनेंस के लिए बंद रखती है लेकिन वर्तमान स्थिति को देखतें हुए इसे मई में कर दिया गया है। इस अवसर पर मारुति सुजुकी ने कहा कि हम लोगों की जान बचाने के लिए सरकार का साथ देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबध्द है।

मारुति सुजुकी ने कहा कि, "उत्पादन प्रोसेस के तहत मारुति सुजुकी अपने फैक्ट्री में थोड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का उपयोग करती है और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उपयोग उपकरण के उत्पादन के लिए किया जाता है। ऐसे समय में जितनी भी उपलब्ध ऑक्सीजन है उसका उपयोग जान बचाने के लिए किया जाना चाहिए।"

बतातें चले कि कई वाहन कंपनियां अपने प्लांट बंद करने का निर्णय ले चुकी है। हाल ही में एमजी मोटर, सुजुकी मोटरसाइकिल, हीरो मोटोकॉर्प ने प्लांट बंद करने का निर्णय लिया है और कई कंपनियां ऑक्सीजन बनाने में मदद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti To Shut Down Plants From 1 - 9 May, To Make Oxygen. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 28, 2021, 18:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X