Maruti Launches Tyres & Batteries: मारुति ने एक्सेसरीज रेंज में जोड़ी टायर्स व बैटरी, जानें कैसे खरीदें

मारुति सुजुकी ने मारुति जेन्यून एक्सेसरीज के तहत टायर्स व बैटरी लॉन्च कर दिए हैं, मारुति सुजुकी की कारों की टायर्स व बैटरी का रिप्लेसमेंट अब ऑनलाइन तरीके से खरीदा जा सकता है। कंपनी मॉडल, टायर व बैटरी की रेंज व पसंदीदा डीलर का चुनाव कर सकते हैं।

वर्तमान में कंपनी एमजीए के तहत सीएट, जेके टायर, गुडईयर व ब्रिजस्टोन जैसे ब्रांड के टायर उपलब्ध करा रही है। वहीं बैटरी ब्रांड के तहत कंपनी एक्साइड व एमरान के बैटरी उपलब्ध करा रही है। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इन्हें सीधे खरीदा जा सकता है।

इसके लिए कंपनी की एमजीए की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपने कार का मॉडल का चुनाव करना होगा, इसके बाद अपने पसंद की ब्रांड के टायर या बैटरी का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने नजदीकी डीलर का चुनाव कर सकते हैं और अंततः इन्हें खरीद सकते हैं।

मारुति एमजीए के तहत अपने कई मॉडल के एक्सेसरीज उपलब्ध कराती है जो कि मारुति सुजुकी की प्रमाणिकता के साथ आते हैं। ऐसे में कंपनी के ग्राहकों को आफ्टर मार्केट इन पार्ट्स को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है, साथ ही कार की वारंटी प्रभावित नहीं होती है।

कंपनी की इस वेबसाईट पर 2230 रुपये से लेकर 8052 रुपये तक के कई ब्रांड के टायर खरीदें जा सकते हैं। वहीं 3712 रुपये से बैटरी उपलब्ध है जो कि 8964 रुपये तक जाती है। हालांकि यह आपके जरूरत व कार मॉडल पर निर्भर करती है।

अब इस सुविधा के साथ ग्राहकों को बाहर जाकर टायर या बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह मारुति की वेबसाइट पर ही इसे खरीद सकते हैं। कंपनी इसी तरह कार बिक्री के अलावा ड्राइविंग स्कूल भी संचालित करती है।

हाल ही में मारुति ने घोषणा की थी कि कंपनी ने अपने ड्राइविंग स्कूल में 15 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया है। मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल में हाइब्रिड ड्राइविंग पाठ्यक्रम को अपनाया गया है। हाइब्रिड पाठ्यक्रम में सड़क पर वास्तविक स्थिति में ड्राइविंग के साथ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आधारित ड्राइविंग कोर्स के माध्यम से प्राक्षिण दिया जाता है।

इस कोर्स में ड्राइविंग एक्सपर्ट आवेदकों को सही तरीके से कार चलाने की ट्रेनिंग देते हैं। ये विशेषज्ञ प्रशिक्षुओं को सड़क सही व्यवहार, रक्षात्मक ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के साथ उन्हें एक जिम्मेदार और मददगार ड्राइवर बनाने के ट्रेनिंग देते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Launches Tyres & Batteries Under MGA. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 10, 2021, 14:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X