Maruti Eeco Cargo Updated: मारुति ईको कार्गो में अब मिलेगा रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर, जानें

मारुति ईको कार्गो अपनी बेहतर स्पेस और किफायती मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है। कंपनी ने समय समय पर ईको में सुधार कर इसे बेहतर बनाया है। अब कंपनी ने ईको कार्गो की सुरक्षा को बढ़ाते हुए इसमें रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम भी जोड़ दिया है। कंपनी ने इस फीचर के साथ ईको की कीमत में भी इजाफा किया है। अब नई मारुति ईको 4.27 लाख रुपये से 5.49 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी। नई कीमतें 21 अप्रैल 2021 के लागू की गई है।

Maruti Eeco Cargo Updated: मारुति ईको कार्गो में अब मिलेगा रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर, जानें

आपको बता दें कि मारुति ईको में रिवर्स पार्किंग सिस्टम के अलावा और भी कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमे स्पीड लिमिटिंग डिवाइस, साइड इम्पैक्ट बीम, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, एयरबैग, एबीएस-ईबीडी और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

Maruti Eeco Cargo Updated: मारुति ईको कार्गो में अब मिलेगा रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर, जानें

मारुति ईको पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्प में उपलब्ध की गई है। इसके बीएस6 सीएनजी मॉडल को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था वहीं कार्गो वैरिएंट को 2015 में लाया गया था। लॉन्च के केवल 3 साल के भीतर ईको कार्गो वैरिएंट के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई जबकि 2018 तक कंपनी ने 5 लाख यूनिट्स बेच लिए।

Maruti Eeco Cargo Updated: मारुति ईको कार्गो में अब मिलेगा रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर, जानें

मारुति ईको के इंजन की बात करें तो इसका 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 72 बीएचपी की पॉवर और 98 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है जबकि सीएनजी इंजन 46 बीएचपी की पॉवर और 85 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ईको कार्गो को कुल बिक्री में सीएनजी वैरिएंट की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है।

Maruti Eeco Cargo Updated: मारुति ईको कार्गो में अब मिलेगा रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर, जानें

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी देश भर में एक महीने के लिए ऐसी रिपेयर कैंप लगा रही है। इस कैंप को 20 अप्रैल से 20 मई 2021 तक मारुति के सभी आधिकारिक नेक्सा और एरीना डीलरशिप पर लगाया जा रहा है।

Maruti Eeco Cargo Updated: मारुति ईको कार्गो में अब मिलेगा रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर, जानें

इस कैंप में मारुति ऐसी से संबंधित विशेष सर्विस के साथ डिस्काउंट ऑफर्स उपलब्ध करेगी। इस कैंप में एसी फिल्टर, एसी गैस, एसी ट्रीटमेंट किट, कंडेंसर जैसी चीजों की विशेष सर्विस प्रदान की जाएगी। इस दौरान सर्विस सेंटर लाये जाने वाले वाहन को सर्विस के पहले व सर्विस के बाद अच्छी तरह से सैनिटाईज किया जाएगा।

Maruti Eeco Cargo Updated: मारुति ईको कार्गो में अब मिलेगा रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर, जानें

बतातें चले कि यह सभी ऑफर सिर्फ मारुति सुजुकी के आधिकारिक सर्विस सेंटर पर ही उपलब्ध है। हालांकि आपके नजदीकी डीलरशिप के खुले होने या ऑपरेशन की जानकारी राज्यों के लॉकडाउन से जुड़े नियम पर निर्भर करती है।

Maruti Eeco Cargo Updated: मारुति ईको कार्गो में अब मिलेगा रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर, जानें

मारुति ने 16 अप्रैल से अपनी कुछ चुनिंदा कार मॉडलों की कीमत में भी इजाफा किया है। कंपनी की एरीना व नेक्सा के कुछ मॉडल्स 34,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। कंपनी की इस कीमत वृद्धि के तहत अल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, एक्सएल6, वैगनआर, अर्टिगा के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Eeco updated with reverse parking assistance system details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 27, 2021, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X