Maruti Dzire Electric Vehicle: मारुति डिजायर को एक इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में किया कन्वर्ट, देखें

मारुति सुजुकी तो अभी तक कोई इलेक्ट्रिक वाहन नहीं लेकर आई है लेकिन एक ग्राहक ने अपने डिजायर को इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में कन्वर्ट करवा लिया है और अब यह वाहन 250 किमी/चार्ज का रेंज प्रदान करती है और इसे 8 घंटे में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है, अभी तक फास्ट चार्जिंग का विकल्प नहीं दिया गया है।

Maruti Dzire Electric Vehicle: मारुति डिजायर को एक इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में किया कन्वर्ट, देती है 250 किमी का रेंज

बतातें चले कि इस मारुति डिजायर को फरवरी 2020 में खरीदा गया था और इसे अब पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट कर दिया गया है। इस काम को नोर्थन मोटरस्पोर्ट ने अंजाम दिया है जो कि पहले भी स्टैंडर्ड वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में कन्वर्ट कर चुके हैं।

Maruti Dzire Electric Vehicle: मारुति डिजायर को एक इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में किया कन्वर्ट, देती है 250 किमी का रेंज

इसके पॉवरट्रेन को कंपनी द्वारा ही बनाया गया है। इस नए डिजायर में अब 15 kW का मोटर लगाया गया है जो 35 kW तक पीक तक पहुंच सकता है, यानि जब भी जरूरत पड़े तो थोड़े समय के लिए 35 kW तक का पॉवर प्रदान करता है। यह मोटर 170 न्यूटन मोटर का अधिकतम प्रदान पॉवर करता है।

Maruti Dzire Electric Vehicle: मारुति डिजायर को एक इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में किया कन्वर्ट, देती है 250 किमी का रेंज

इस टीम ने कई बैटरी विकल्प को तैयार किया है और इस वाहन के लिए तीन विकल्प उपलब्ध था। इसके फयूल टैंक, ट्रांसमिशन टनल व एक्सटेंशन एग्जॉस्ट एरिया पर तीन बैटरी पैक दिया गया है। फ्यूल टैंक में 13 kWh का बैटरी पैक, टनल में 15 kWh व एग्जॉस्ट एरिया में 18 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।

यह पूरी वाहन वाटर सील्ड व आईपी67 रेटिंग के साथ आती है। इस डिजायर इलेक्ट्रिक में पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। पहले के मुकाबले इसके वजन में 3 किलोग्राम की वृद्धि हुई है, वहीं 5 प्रतिशत एरर के साथ वेट डिस्ट्रीब्यूशन को पहले जैसा रखा गया है।

Maruti Dzire Electric Vehicle: मारुति डिजायर को एक इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में किया कन्वर्ट, देती है 250 किमी का रेंज

यह इलेक्ट्रिक वाहन 160 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकता है। यह 3 टन तक के भार को भी खींच सकता है। यह इलेक्ट्रिक वाहन 8 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, इसके लिए 15 एम्पियर सॉकेट की जरूरत पड़ती है। कंपनी अभी इसके फास्ट चार्जिंग सिस्टम पर काम कर रही है।

Maruti Dzire Electric Vehicle: मारुति डिजायर को एक इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में किया कन्वर्ट, देती है 250 किमी का रेंज

इस वाहन के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को इस तरह से मॉडिफाई किया गया है कि यह ईवी के बारें में कई जानकारी प्रदान करती है। इसका टैकोमीटर मोटर आरपीएम, फ्यूल गाज बैटरी स्तर, इंजन चेक लाइट मोटर ड्राइव फाल्ट, टेम्प्रेचर गाज बैटरी तापमान दिखाता है।

Maruti Dzire Electric Vehicle: मारुति डिजायर को एक इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में किया कन्वर्ट, देती है 250 किमी का रेंज

जैसे कि हमनें बताया यह कार 250 किमी/चार्ज का रेंज प्रदान करता है। इसमें पॉवर स्टीयरिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, एयरबैग आदि जैसे सभी फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं। अब देखना होगा कि मारुति एलेक्ट्रुक वाहन कब लेकर आती है।

Image Courtesy: Hemank Dabhade

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Dzire Connverted Into Electric Vehicle, Gives 250 KM/Charge Range. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X