Car Resale Value: मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेगमेंट में मिल रही सबसे अधिक रिसेल वैल्यू, जानें

हाल ही में ड्रूम ने एक ओरेंज बुक वैल्यू सर्वे करवाया है जिसके अनुसार मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेग्मेंट्स में सबसे अधिक रिसेल वैल्यू मिल रही है। हेक्टर को एसयूवी सेगमेंट में जहां सबसे अधिक 90 प्रतिशत रिसेल वैल्यू प्राप्त हो रही है, यह एक साल के ही रिसेल वैल्यू है।

Car Resale Value: मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेगमेंट में मिल रही सबसे अधिक रिसेल वैल्यू, जानें

वहीं सेडान सेगमेंट में मारुति सियाज को सबसे अधिक वैल्यू प्राप्त हो रही है, इसके बाद होंडा सिटी, हुंडई वरना व स्कोडा रैपिड शामिल है। वहीं एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर के बाद महिंद्रा एक्सयूवी500, जीप कम्पास व टाटा हैरियर है, हेक्टर बिक्री में भी आगे चल रही है।

Car Resale Value: मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेगमेंट में मिल रही सबसे अधिक रिसेल वैल्यू, जानें

एमजी हेक्टर को 12.73 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 17.72 लाख रुपये है। यह 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध है, इसे भारत में लाये एक साल हो चुका है।

Car Resale Value: मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेगमेंट में मिल रही सबसे अधिक रिसेल वैल्यू, जानें

वहीं मारुति सियाज को 8.31 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 11.09 लाख रुपये तक जाती है। वैसे तो यह सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है लेकिन मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है।

Car Resale Value: मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेगमेंट में मिल रही सबसे अधिक रिसेल वैल्यू, जानें

ड्रूम की इस सर्वे में अलग-अलग सेगमेंट की रिसेल वैल्यू की जानकारी मिलती है जिसमें एसयूवी, सेडान, हैचबैक आदि शामिल है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से पुराने वाहन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है, इसमें 38 देश के पुराने वाहन की जानकारी मिल सकती है।

Car Resale Value: मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेगमेंट में मिल रही सबसे अधिक रिसेल वैल्यू, जानें

हाल ही में एक और नई तस्वीर सामने आई थी जिसमें ग्राहक ने बताया था कि एमजी हेक्टर से एमजी हेक्टर प्लस में अपग्रेड करने पर कंपनी की तरफ से उन्हें 95 प्रतिशत रिसेल वैल्यू प्राप्त हुआ है। ऐसे में यह एसयूवी और भी ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है।

Car Resale Value: मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेगमेंट में मिल रही सबसे अधिक रिसेल वैल्यू, जानें

देशभर में मारुति व टोयोटा जैसी कंपनियों की कारों को हमेशा से अच्छी रिसेल वैल्यू प्राप्त होती है। ऐसे में मारुति सियाज का इस सर्वे का होना कोई बड़ी बात नहीं है। बतातें चले कि कोरोना काल में पुराने वाहनों की बिक्री अधिक हई है।

Car Resale Value: मारुति सियाज व एमजी हेक्टर को अपने सेगमेंट में मिल रही सबसे अधिक रिसेल वैल्यू, जानें

जहां नए वाहनों की मांग सुधर चुकी है, वहीं यूज्ड वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। पर्सनल ट्रांसपोर्ट की मांग कोविड के समय में बेहतर हुई है जिस कारण से यूज्ड वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Ciaz, MG Hector score highest resale value. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 30, 2021, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X