Maruti Baleno Hybrid Spied: मारुति बलेनो स्ट्रांग हाइब्रिड टेस्टिंग करते आई नजर, देखें

पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों व वैकल्पिक फ्यूल के बढ़ते चलन को देखतें हुए कार कंपनियों ने नए फ्यूल विकल्प वाले मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है। कुछ कंपनियां जहां इलेक्ट्रिक कार ला रही है, वहीं कुछ कंपनियां हाइब्रिड, सीएनजी की ओर कदम बढ़ा रही है।

Maruti Baleno Hybrid Spied: मारुति बलेनो स्ट्रांग हाइब्रिड टेस्टिंग करते आई नजर, देखें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वर्तमान में सीएनजी क्षेत्र में अग्रणी हो चुकी है, साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर भी काम कर रही है। अब कंपनी की बलेनो को हाइब्रिड सेटअप के साथ टेस्ट करते देखा गया है। इसे भारत में लाये जाने की अफवाह लंबे समय से चल रही है, लेकिन कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Maruti Baleno Hybrid Spied: मारुति बलेनो स्ट्रांग हाइब्रिड टेस्टिंग करते आई नजर, देखें

मारुति बलेनो हाइब्रिड को पहले भी टेस्ट करते देखा जा चुका है लेकिन उस दौरान इस कार को एक अलग कंपनी टेस्ट कर रही थी और इसमें मारुति की भागीदारी नहीं थी। इस बार बलेनो को व्हीकल डायनामिक टेस्टिंग गियर के साथ देखा गया है। हालांकि इसके साइड हिस्से में डीडीआईएस बैज को देखा गया है।

Maruti Baleno Hybrid Spied: मारुति बलेनो स्ट्रांग हाइब्रिड टेस्टिंग करते आई नजर, देखें

ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी की आरएंडडी टीम पुराने मॉडल के साथ टेस्ट कर रही है। इस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगाया जा सकता है कि यह एक बीएस4 डीजल मॉडल है। हालांकि इसमें बदलाव करके पेट्रोल इंजन लगाया गया होगा।

Maruti Baleno Hybrid Spied: मारुति बलेनो स्ट्रांग हाइब्रिड टेस्टिंग करते आई नजर, देखें

हमारा अनुमान है कि इसमें सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड वाला इंजन विकल्प ही दिया जा सकता है, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी पेश किया गया था। यह एक 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है, जो 91 बीएचपी का पावर व 118 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स लगाया जा सकता है।

Maruti Baleno Hybrid Spied: मारुति बलेनो स्ट्रांग हाइब्रिड टेस्टिंग करते आई नजर, देखें

इसमें 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगाया जायेगा, जो कि 13.5 बीएचपी का पॉवर व 30 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया था, जो कि बैटरी को रिचार्ज करने में मदद करता है। सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड में यह इंजन 32 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान है। यह भारत जैसे बाजार में एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Maruti Baleno Hybrid Spied: मारुति बलेनो स्ट्रांग हाइब्रिड टेस्टिंग करते आई नजर, देखें

मारुति बलेनो पहले से ही माइल्ड हाइब्रिड के विकल्प में उपलब्ध है, अब स्ट्रांग हाइब्रिड के सेटअप में अपग्रेड किया जा सकता है। हाल ही में बलेनो के रिबैज वर्जन ग्लैंजा के हाइब्रिड वर्जन को टेस्ट करते देखा गया है, ऐसे में इसमें भी समान इलेक्ट्रिकफाइड इंजन सेटअप दिया जा सकता है।

Maruti Baleno Hybrid Spied: मारुति बलेनो स्ट्रांग हाइब्रिड टेस्टिंग करते आई नजर, देखें

मारुति बलेनो कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है और वर्तमान में अपने सेगमेंट में पहले नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में ग्राहकों को एक विकल्प मिल जाये तो बिक्री और भी बेहतर हो सकती है। साथ ही कम प्रदूषण वाले वाहन तलाश कर रहे ग्राहक वर्ग को भी इसके माध्यम से आकर्षित किया जा सकता है।

Source: GaadiWaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Baleno Hybrid Spied Testing, India Launch Expected?. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X