Maruti Baleno Sedan Modification: मारुति बलेनो सेडान को फोर्ड मस्टैंग में किया मॉडिफाई, देखें शानदार लुक

मारुति सुजुकी ने साल 1999 में भारतीय बाजार में अपनी बलेनो सेडान को उतारा था। मारुति ने इस कार को भारतीय बाजार में मौजूद होंडा सिटी और मित्सुबिशी लेंसर जैसी कारों का मुकाबला करने के लिए उतारा था। हालांकि इस मामले में मारुति की यह कार बिक्री की बड़ी संख्या में देने में विफल रही।

Maruti Baleno Sedan Modification: मारुति बलेनो सेडान को फोर्ड मस्टैंग में किया मॉडिफाई, देखें शानदार लुक

ड्राइविंग के उत्साही लोगों ने कार की सराहना की क्योंकि इसमें न केवल अच्छी हैंडलिंग दी गई थी, बल्कि एक परिष्कृत, सुचारू और अत्यधिक ट्यून करने योग्य 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया था। वास्तव में इसी कारण से बलेनो सेडान एक बेहद लोकप्रिय और सक्षम कार थी।

Maruti Baleno Sedan Modification: मारुति बलेनो सेडान को फोर्ड मस्टैंग में किया मॉडिफाई, देखें शानदार लुक

वैसे तो अब तक हमने आपको आपको बहुत सारी कारों का मॉडिफिकेशन दिखाया है, लेकिन आज हम आपके लिए मारुति सुजुकी की बलेनो सेडान का एक मॉडिफिकेशन लेकर आए हैं, जिसे बेहतरीन तरीके से एक फोर्ड मस्टैंग में मॉडिफाई किया गया है।

MOST READ: केटीएम ने पेश की ये दमदार बाइक, बनाई जाएगी केवल 500 यूनिटMOST READ: केटीएम ने पेश की ये दमदार बाइक, बनाई जाएगी केवल 500 यूनिट

Maruti Baleno Sedan Modification: मारुति बलेनो सेडान को फोर्ड मस्टैंग में किया मॉडिफाई, देखें शानदार लुक

इस मारुति सुजुकी बलेनो सेडान के मॉडिफिकेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसका पूरा मॉडिफिकेशन दिखाया गया है। मॉडिफिकेशन के बाद इसका पूरा लुक एक फोर्ड मस्टैंग की तरह हो गया है, जो कि बेहद शानदार लग रहा है।

Maruti Baleno Sedan Modification: मारुति बलेनो सेडान को फोर्ड मस्टैंग में किया मॉडिफाई, देखें शानदार लुक

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मारुति बलेनो सेडान को उसकी चेसिस पर ले जाया जाता है और फिर फोर्ड मस्टैंग जैसे बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। खैर यह केवल आंशिक रूप से एक मस्टैंग जैसी दिख रही है, क्योंकि इसका डिजाइन ओरिजनल से काफी अलग है।

MOST READ: आरटीओ में फॉर्म 28, 29, 30 और 35 क्या हैं, जानें किस काम आते हैं येMOST READ: आरटीओ में फॉर्म 28, 29, 30 और 35 क्या हैं, जानें किस काम आते हैं ये

Maruti Baleno Sedan Modification: मारुति बलेनो सेडान को फोर्ड मस्टैंग में किया मॉडिफाई, देखें शानदार लुक

जहां इस बलेनो सेडान से मस्टैंग ट्रांसफॉर्मेशन को बहुत अच्छी तरह से अंजाम नहीं दिया गया है, वहीं कई आफ्टरमार्केट बॉडी शॉप्स और कस्टम हाउस हैं जो दुर्लभ सुपर कारों की पूरी तरह से निर्मित बॉडी किट के साथ बाजार में बेचते हैं।

इस वीडियो में फेरारी एन्ज़ो, बुगाटी चिरोन और यहां तक कि लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर की भी बॉडी किट देखने को मिली है। ये पूरी तरह से निर्मित बॉडी किट वास्तविक मॉडलों के बहुत अधिक करीब लगती हैं और बस किसी भी वाहन की चेसिस पर फिट की जा सकती है।

MOST READ: मारुति ने एक्सेसरीज रेंज में जोड़ी टायर्स व बैटरी, जानें कैसे खरीदेंMOST READ: मारुति ने एक्सेसरीज रेंज में जोड़ी टायर्स व बैटरी, जानें कैसे खरीदें

Maruti Baleno Sedan Modification: मारुति बलेनो सेडान को फोर्ड मस्टैंग में किया मॉडिफाई, देखें शानदार लुक

वीडियो में बताया गया है कि सुपरकार के बारे में बहुत सारे पहलुओं जैसे उनके आकार और कम स्लैंग लुक को केवल इस तरह की बॉडी किट द्वारा नकल नहीं किया जा सकता है। यहां हमारे पास एक और मॉडिफाइड बलेनो सेडान है, जो उद्देश्यपूर्ण रूप से परफॉर्मेंस के लिए बनाई गई है।

Image Courtesy: India Sonic

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car modifications
English summary
Maruti Baleno Sedan Modified In To Ford Mustang Looking Good Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 10, 2021, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X