Mahindra XUV Trademarks: महिंद्रा ने एक्सयूवी900, 400 और 100 नाम कराया रजिस्टर, जानें क्या है योजना

महिंद्रा ने कुछ दिनों पहले ही खुलासा किया था कि कंपनी एक्सयूवी 700 के नाम से नई एसयूवी ला रही है। हालांकि, अब एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी एक नहीं बल्कि चार नए एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में महिंद्रा की नई कारों के ट्रेडमार्क की तस्वीरें लीक हुई हैं जिससे कहा जा रहा है कि कंपनी एक्सयूवी 700 से साथ तीन और कार, एक्सयूवी900, एक्सयूवी400 और एक्सयूवी100 पर काम कर रही है।

Mahindra XUV Trademarks: महिंद्रा ने एक्सयूवी900, 400 और 100 नाम कराया रजिस्टर, जानें क्या है योजना

बात करें एक्सयूवी900 की तो, यह एक फुल साइज एसयूवी हो सकती है। एक्सयूवी900 साइज में एक्सयूवी700 से बड़ी होगी। एक्सयूवी900 फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फोर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और इसुजु एमयू-एक्स जैसी एसयूवी के मुकाबले में उतारी जाएगी। वहीं कंपनी इस कार से अल्टुरस जी4 को रेप्लस कर सकती है।

Mahindra XUV Trademarks: महिंद्रा ने एक्सयूवी900, 400 और 100 नाम कराया रजिस्टर, जानें क्या है योजना

महिंद्रा एक्सयूवी700 को एक्सयूवी900 और एक्सयूवी500 के बीच प्लेस किया जाएगा। यह कार कंपनी की डब्ल्यू601 प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। इसे कंपनी ग्लोबल बाजार के लिए तैयार कर रही है। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी को कई आधुनिक तकनीक, दमदार परफोर्मेंस व फर्स्ट इन क्लास फीचर्स के साथ लाया जाएगा।

Mahindra XUV Trademarks: महिंद्रा ने एक्सयूवी900, 400 और 100 नाम कराया रजिस्टर, जानें क्या है योजना

वहीं, लीक ट्रेडमार्क के अनुसार, एक्सयूवी900, एक्सयूवी400 और एक्सयूवी100 का खुलासा किया गया है। एक्सयूवी400 कंपनी की मिडसाइज एक्सयूवी500 से छोटी हो सकती है, जो कि टाटा नेक्सन, किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर, फोर्ड ईको स्पोर्ट जैसी एसयूवी कारों को टक्कर देगी।

Mahindra XUV Trademarks: महिंद्रा ने एक्सयूवी900, 400 और 100 नाम कराया रजिस्टर, जानें क्या है योजना

एक्सयूवी रेंज में महिंद्रा एक्सयूवी100 सबसे छोटी या कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये हैचबैक साइज में एक एसयूवी स्टाइल वाली कार होगी। फिलहाल, तीनों कारों के बारे में कंपनी की तरफ से आधारिक पुष्टि नहीं की गई है। आने वाले कुछ दिनों में कंपनी टीजर के द्वारा भी कुछ नई जानकारी दे सकती है।

Mahindra XUV Trademarks: महिंद्रा ने एक्सयूवी900, 400 और 100 नाम कराया रजिस्टर, जानें क्या है योजना

महिंद्रा ने नई एसयूवी की घोषणा के साथ यह भी बताया है कि अब कंपनी अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में केवल एसयूवी कारों को ही बेचेगी। मौजूदा समय में कंपनी केवल वेरिटो इलेक्ट्रिक सेडान की बिक्री कर रही है। कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि भविष्य में नई सेडान कारें नहीं लायी जाएंगी।

Mahindra XUV Trademarks: महिंद्रा ने एक्सयूवी900, 400 और 100 नाम कराया रजिस्टर, जानें क्या है योजना

महिंद्रा अपने आइकोनिक एसयूवी जैसे थार व बोलेरो, स्कार्पियो जैसे एसयूवी मॉडलों की वजह से जानी जाती है और अब ग्राहक भी इसी लिए पसंद करते हैं। एक समय था जब कंपनी ने रेनॉल्ट के साथ साझेदारी की थी और लोगन मॉडल लाने की तैयारी कर रही थी लेकिन यह साझेदारी जल्द ही खत्म हो गयी। इसके बाद महिंद्रा ने इस मॉडल को रिबैज करके वेरिटो के रूप में लाया और फ्लीट के काम के लिए इलेक्ट्रिक अवतार में बेची जा रही है।

Mahindra XUV Trademarks: महिंद्रा ने एक्सयूवी900, 400 और 100 नाम कराया रजिस्टर, जानें क्या है योजना

फिलहाल, अप्रैल महीने में महिंद्रा अपनी कारों पर 2.40 लाख रुपये की का बचत करने का मौका दे रही है। महिंद्रा थार को छोड़कर कंपनी के सभी एसयूवी मॉडल्स पर डिस्काउंट व ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV900, XUV400 and XUV100 trademark registered. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X