Mahindra XUV700 की कीमत का हुआ खुलासा, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में पेश कर दिया गया है, इसे कुल 4 वैरिएंट के विकल्प में लाया गया है। लंबे समय से इस एसयूवी का इंतजार किया जा रहा था और अब अंततः एक्सयूवी700 एसयूवी को पेश कर दिया गया है और इससे जुड़ी जानकारियों का खुलासा कर दिया गया है।

Mahindra XUV700 को भारत में किया गया पेश, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

महिंद्रा एक्सयूवी700 कीमत

मैन्युअल व 5-सीटर मॉडल

  • एमएक्स पेट्रोल - 11.99 लाख रुपये
  • एमएक्स डीजल - 12.49 लाख रुपये
  • एएक्स3 पेट्रोल - 13.99 लाख रुपये
  • एएक्स5 पेट्रोल- 14.99 लाख रुपये
  • महिंद्रा एक्सयूवी700 वैरिएंट

    एमएक्स व एएक्स

    • एमएक्स सीरिज: एमएक्स
    • एएक्स सीरिज: एएक्स3, एएक्स5, एएक्स7
    • Mahindra XUV700 Price
      MX Petrol ₹11.99 Lakh
      MX Diesel ₹12.49 Lakh
      AX3 Petrol ₹13.99 Lakh
      AX5 Petrol ₹14.99 Lakh
      महिंद्रा एक्सयूवी700 डिजाईन

      महिंद्रा एक्सयूवी700 डिजाईन

      महिंद्रा एक्सयूवी700 में नया ग्रिल व ब्लैक व क्रोम रंग के साथ वर्टिकल स्लेट दिया गया है। एसयूवी लाइनअप के लिए तैयार किया गया नया लोगो ग्रिल पर दिया गया है। सामने बम्पर के निचले हिस्से में फोग लैंप व ग्रिल दिया गया है और इसके नीचे सिल्वर फौक्स स्किड प्लेट को रखा गया है।

      Mahindra XUV700 को भारत में किया गया पेश, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

      एक्सयूवी700 में सी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ नये एलईडी हेड लाइट यूनिट दिए गये हैं। इसके साइड हिस्से में बढ़ी हुई लंबाई को देखा जा सकता है, इसमें 18 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील लगाये गये हैं। पिछले हिस्से में बड़े टेल लाइट, फौक्स स्किड प्लेट, रिफ्लेक्टर को देखा जा सकता है। इसके अलावा एक्सटीरियर पर रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, फ्लश स्मार्ट डोर हैंडल्स दिए गये हैं।

      महिंद्रा एक्सयूवी700 इंटीरियर व फीचर्स

      महिंद्रा एक्सयूवी700 इंटीरियर व फीचर्स

      महिंद्रा एक्सयूवी700 में सबसे बड़ा अपडेट यह है कि यह 6 व 7 सीट विकल्प के साथ आती है। सीटिंग लेआउट के अनुसार मध्य पंक्ति में कैप्टन सीट या बेंच सीट दिया जाएगा। इसकी सीटें पॉवर से चलने वाली व वेंटीलेटेड है जो ड्राईवर व यात्रियों के आराम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पूरी केबिन में लेदर का उपयोग किया गया है।

      Mahindra XUV700 को भारत में किया गया पेश, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी

      महिंद्रा एक्सयूवी700 बड़ा सा सनरूफ दिया गया है। इस एसयूवी 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह स्क्रीन एड्र्नोएक्स से पॉवर्ड है। साउंड के लिए सोनी का साउंड सिस्टम लगाया गया है।

      अन्य फीचर्स:

      अन्य फीचर्स:

      • एंड्राइड व एप्पल कारप्ले
      • ई-सिम आधारित कनेक्टेड तकनीक
      • वौइस् असिस्टेंट
      • एम्बिएंट लाइटिंग
      • डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
      • एयर प्योरीफायर
      • महिंद्रा एक्सयूवी700 इंजन

        महिंद्रा एक्सयूवी700 इंजन

        महिंद्रा एक्सयूवी700 में कई इंजन व गियरबॉक्स विकल्प दिए गये हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 में आल व्हील ड्राइव का भी विकल्प दिया गया है।

        • 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन
        • 200 बीएचपी पॉवर
        • 300 न्यूटन मीटर टार्क
        • गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक
        • Mahindra XUV700 को भारत में किया गया पेश, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन जानकारी
          • 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन
          • 185 बीएचपी पॉवर
          • 420 न्यूटन मीटर टार्क
          • गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक
          • ड्राइव मोड

            • ज़िप
            • ज़ैप
            • ज़ूम
            • कस्टम
            • महिंद्रा एक्सयूवी700 सेफ्टी फीचर्स

              महिंद्रा एक्सयूवी700 सेफ्टी फीचर्स

              महिंद्रा एक्सयूवी700 में कई एडवांस ड्राईवर असिस्टेड सिस्टम दिया गया है।

              • 7 एयरबैग
              • एबीएस के साथ ईबीडी
              • इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल
              • ट्रेक्शन कंट्रोल
              • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
              • अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल
              • लेन कीप असिस्ट
              • ऑटो हेडलाइट बूस्टर
              • महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत लॉन्च व प्रतिस्पर्धा

                महिंद्रा एक्सयूवी700 भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra xuv700 unveiled variant design features engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X