महिंद्रा एक्सयूवी700 के एक और बेहतरीन फीचर का खुलासा, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी नई महिंद्रा एक्सयूवी700 को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इसकी लॉन्च के पहले कंपनी इस कार के बारे कई जानकारियां साझा कर रही है। कंपनी लगातार महिंद्रा एक्सयूवी700 के टीजर जारी कर रही है, जिनमें इसके खास फीचर्स के बारे में जानकारी दे रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के एक और बेहतरीन फीचर का खुलासा, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

अब कंपनी ने एक्सयूवी700 का एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें एक नए फीचर के बारे में जानकारी दी गई है। ताजा टीजर के अनुसार महिंद्रा अपनी इस एसयूवी में 'स्मार्ट एयर फिल्टर' तकनीक का इस्तेमाल करने वाली है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और 95 प्रतिशत वायरस को खत्म करेगा।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के एक और बेहतरीन फीचर का खुलासा, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने कोरोना वायरस को लेकर इसकी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलने वाला यह फीचर भी पहले दिखाए गए फीचर्स की तरह ही सेगमेंट फर्स्ट फीचर होने वाला है।

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा इससे पहले इस एसयूवी के पैनोरोमिक सनरूफ, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर ड्रोजिनेस डिटेक्शन तकनी के टीजर जारी कर चुकी है और इनके बारे में जानकारी दे चुकी है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के एक और बेहतरीन फीचर का खुलासा, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

एक्सयूवी700 में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन-डिस्प्ले सेटअप, प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के एक और बेहतरीन फीचर का खुलासा, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

इसके अलावा इस एसयूवी में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के एक और बेहतरीन फीचर का खुलासा, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी की लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा एक्सयूवी700 को 15 अगस्त 2021 को बाजार में उतारा जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के एक और बेहतरीन फीचर का खुलासा, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

इसके इंजन की बात करें तो नई एक्सयूवी700 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें पहला 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन और दूसरा 2.0-लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है। जहां पहला 130 बीएचपी की पावर दे सकता है, वहीं दूसरा 150 बीएचपी की पावर देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV700 To Get New Smart Air Filter Technology Expected Launch Soon, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 24, 2021, 15:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X