Mahindra XUV700 के क्रैश टेस्ट का वीडियो आया सामने, जानें कितनी सुरक्षित है यह एसयूवी

Mahindra & Mahindra ने हाल ही में अपनी वर्ल्ड-क्लास SUV नई Mahindra XUV700 को बाजार में पेश किया है। वैसे तो कंपनी ने इस SUV को अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक कड़े मुकाबले के लिए पेश किया है, लेकिन अभी भी एक मामले में इस एसयूवी के बारे में लोग नहीं जानते हैं और इस बारे में जानने के लिए आतुर भी हैं।

Mahindra XUV700 के क्रैश टेस्ट का वीडियो आया सामने, जानें कितनी सुरक्षित है यह एसयूवी

नई Mahindra XUV700 के इस विभाग का नाम है सेफ्टी और Global NCAP द्वारा दी जाने वाली सेफ्टी रेटिंग। कंपनी को उम्मीद है कि नई XUV700 Global NCAP सुरक्षा रेटिंग में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि कंपनी ने इस पहलू में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

Mahindra XUV700 के क्रैश टेस्ट का वीडियो आया सामने, जानें कितनी सुरक्षित है यह एसयूवी

Mahindra का यह मानना है कि यह कार NCAP के क्रैश टेस्ट में एक अच्छा स्कोर हासिल करेगी। आपको बता दें कि मौजूदा समय में Mahindra की ही कॉम्पैक्ट SUV Mahindra XUV300 देश की नबंर-1 सुरक्षित कार बनी हुई है और Global NCAP से इसे सबसे ज्यादा सुरक्षा रेटिंग हासिल है।

Mahindra XUV700 के क्रैश टेस्ट का वीडियो आया सामने, जानें कितनी सुरक्षित है यह एसयूवी

हालांकि XUV700 SUV का क्रैश-टेस्ट Global NCAP के द्वारा होना बाकी है, लेकिन हाल ही में Mahindra की फेसेलिटी में किए गए इसके इंटर्नल क्रैश टेस्ट का वीडियो सामने आया है और इसके बारे में जानकारी भी दी गई है। इस वीडियो को Motor Vikatan नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Mahindra XUV700 के क्रैश टेस्ट का वीडियो आया सामने, जानें कितनी सुरक्षित है यह एसयूवी

इस वीडियो में SUV की सुरक्षा की प्रक्रिया और विकास के विभिन्न चरणों का खुलासा किय गया है। इसमें डेवलपमेंट के प्रारंभिक चरण में विभिन्न प्रकार के क्रैश सिमुलेशन भी शामिल हैं। वीडियो की शुरुआत में ऑफसेट फ्रंट इम्पैक्ट दो दिखाया जाता है, जो दिखाता है कि कैसे फ्रंट एंड क्रैश के प्रभाव को अवशोषित करता है।

बता दें कि XUV 700 पर आधारित मोनोकोक फ्रेम के अधिकांश अन्य हिस्सों की तरह, फ्रंट एंड एडवांस हाई-स्ट्रेंथ स्टील (HSS) से बना है। जिसके चलते क्रैश से निकली ऊर्जा अवशोषित हो जाती है जो सामने वाले इंजन-बे को पूरी तरह से बिगाड़ देती है।

Mahindra XUV700 के क्रैश टेस्ट का वीडियो आया सामने, जानें कितनी सुरक्षित है यह एसयूवी

इससे कार में इम्पैक्ट से पड़ने वाला भार व्यवस्थित तरीके से वितरित हो जाता है ताकि यह कार के अगले केबिन को कोई नुकसान न पहुंचाए और वहां बैठे ड्राइवर और को-ड्राइवर को ज्यादा चोट न आए। कुछ इसी तरह का ऑफसेट साइड इफेक्ट सिमुलेशन भी किया गया है।

Mahindra XUV700 के क्रैश टेस्ट का वीडियो आया सामने, जानें कितनी सुरक्षित है यह एसयूवी

इस कार में साइड हिस्से से इम्पैक्ट को रोकने के लिए XUV700 के साइड बॉडी पैनल में इंट्रूशन-प्रतिरोधी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें लगाए गए साइड और कर्टेन एयरबैग सुरक्षा को और बढ़ा देते हैं। पिछले छोर की इम्पैक्ट को झेलने के लिए लंबे सदस्य और क्रॉस सदस्य इम्पैक्ट ऊर्जा को अवशोषित करते हैं।

Mahindra XUV700 के क्रैश टेस्ट का वीडियो आया सामने, जानें कितनी सुरक्षित है यह एसयूवी

Mahindra XUV700 में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई एडवांस और बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra xuv700 suv internally crash test video revealed details
Story first published: Thursday, August 26, 2021, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X