Mahindra XUV700 का उत्पादन हुआ शुरू, देखें पहले यूनिट की तस्वीरें

Mahindra XUV700 का उत्पादन शुरू कर दिया गया है, इस एसयूवी के पहले यूनिट की तस्वीरें सामने आने शुरू हो गयी है। Mahindra XUV700 को 11.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया जाएगा, कंपनी जल्द ही इसके टेस्ट ड्राइव मॉडल व शोरूम डिस्प्ले मॉडल को इस महीने के अंत तक भेजना शुरू किया जाएगा।

Mahindra XUV700 का उत्पादन हुआ शुरू, देखें पहले यूनिट की तस्वीरें

Mahindra XUV700 को 14 अगस्त को पेश किये जाने के बाद से ही लोग इसमें रूचि दिखा रहे हैं और कई जगह पर डीलरशिप ने अनाधिकारिक तरीके से बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। Mahindra XUV700 की बुकिंग इस महीने के अंत तक शुरू होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं।

Mahindra XUV700 का उत्पादन हुआ शुरू, देखें पहले यूनिट की तस्वीरें

Mahindra XUV700 का टेस्ट ड्राइव सितंबर के मध्य में शुरू किया जा सकता है और लॉन्च के जल्द बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है। जिस तरह से इसे ग्राहकों से प्रतिक्रिया मिल रही है, ऐसे में त्योहारी सीजन में इसकी डिलीवरी पाने के लिए अभी से बुकिंग करनी पड़ सकती है।

XUV700 के बेस वैरिएंट को MX या AX सीरिज नाम दिया गया है। यह सिर्फ Single Trim में उपलब्ध है, जबकि AdrenoX सीरिज तीन ट्रिम AX3, AX5, AX7 में उपलब्ध है। अभी सिर्फ 5 सीटर मैन्युअल मॉडल्स की कीमत का खुलासा किया गया है, बचे हुए वैरिएंट के कीमत का खुलासा बाद में किया जाएगा।

Mahindra XUV700 का उत्पादन हुआ शुरू, देखें पहले यूनिट की तस्वीरें

Mahindra XUV700 इंजन जानकारी

Mahindra XUV700 में दो इंजन विकल्प 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पॉवर व 300 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। चीन डीजल इंजन 185 बीएचपी पॉवर व 420 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Mahindra XUV700 का उत्पादन हुआ शुरू, देखें पहले यूनिट की तस्वीरें

Mahindra XUV700 फीचर्स

Mahindra XUV700 में 10.25 इंच का Touchscreen Infotainment System दिया गया है। साउंड के लिए सोनी का साउंड सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही एंड्राइड व एप्पल कारप्ले, ई-सिम आधारित कनेक्टेड तकनीक, वौइस् असिस्टेंट, Ambient Lighting, Dual Zone Climate Control, Air Purifier आदि दिया गया है।

Mahindra XUV700 का उत्पादन हुआ शुरू, देखें पहले यूनिट की तस्वीरें

XUV700 में ई एडवांस ड्राईवर असिस्टेड सिस्टम दिया गया है। जिसमें 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, Electronic Locking Differential, Traction Control, Electroic Stability Control, Adaptive Cruise Control, Lane Keep Assist, ऑटो हेडलाइट बूस्टर शामिल है।

Mahindra XUV700 का उत्पादन हुआ शुरू, देखें पहले यूनिट की तस्वीरें

XUV700 में सी-आकार के LED DRL के साथ नये LED Head Light यूनिट दिए गये हैं। इसके साइड हिस्से में बढ़ी हुई लंबाई को देखा जा सकता है, इसमें 18 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील लगाये गये हैं। पिछले हिस्से में बड़े Tail Light, Faux Skid Plate, Reflector को देखा जा सकता है। इसके अलावा एक्सटीरियर पर Roof Rails, Shark Fin Antenna, Flush Smart Door Handles दिए गये हैं।

Mahindra XUV700 का उत्पादन हुआ शुरू, देखें पहले यूनिट की तस्वीरें

ड्राइवस्पार्क के विचार

Mahindra XUV700 को पेश किये जाने के बाद लोग बेसब्री से इसके इंतजार में लग गये हैं, अब ऐसे में डीलरशिप को भी बुकिंग आनाधिकारिक तरीके से लेनी पड़ रही है। अब देखना होगा कि Mahindra XUV700 को बाजार में कब उतारा जाता है और कंपनी Waiting Period कितनी कम रख पाती है।

Source:weguide.auto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra xuv700 production starts first unit details
Story first published: Saturday, August 21, 2021, 10:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X