महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा पर्सनलाइज्ड स्पीड अलर्ट तकनीक, कंपनी ने जारी किया टीजर

महिंद्रा अपनी नई एसयूवी एक्सयूवी700 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। महिंद्रा की इस नई एसयूवी को इसी साल लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसके पहले कंपनी ने इस एसयूवी की जानकारियों का खुलासा करना शुरू कर दिया है। एक्सयूवी700 की एक नई टीजर वीडियो में कंपनी ने इसमें मिलने वाले स्पीड अलर्ट सिस्टम का खुलासा किया है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा पर्सनलाइज्ड स्पीड अलर्ट तकनीक, कंपनी ने जारी किया टीजर

महिंद्रा एक्सयूवी700 में दिया जाने वाला स्पीड अलर्ट सिस्टम व्यक्तिगत सुरक्षा अलर्ट प्रदान करेगा। इसमें वॉइस अलर्ट शामिल हैं जो आपको बताएगा कि आप ओवरस्पीडिंग कर रहे हैं। खास बात तो ये है कि यह वॉइस अलर्ट आपके प्रियजन की आवाज में भी हो सकता है। कंपनी का मानना है कि कार चालक की भावनाओं से जुड़ा यह वॉइस अलर्ट सिस्टम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगा।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा पर्सनलाइज्ड स्पीड अलर्ट तकनीक, कंपनी ने जारी किया टीजर

महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेकर कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया था कि इसमें सेगमेंट में सबसे बड़ा सनरूफ दिया जाएगा। इस हिसाब से महिंद्रा की ये कार फीचर्स में हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी को टक्कर दे सकती है। कंपनी ने पिछले दिनों एक्सयूवी700 के ऑटो बूस्टर लाइट तकनीक का भी खुलासा किया था। ऑटो बूस्टर हेडलैंप फीचर अंधेरे में हेडलैंप की रौशनी को नियंत्रित करता है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा पर्सनलाइज्ड स्पीड अलर्ट तकनीक, कंपनी ने जारी किया टीजर

बता दें कि महिंद्रा XUV700 की लॉन्च में कोरोना महामारी के कारण देरी हो रही है। इस एसयूवी को 2021 की शुरुआत से ही टेस्ट किया जा रहा है। इस दौरान कार के कुछ फीचर्स की जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी700 को W601 मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है और यह लंबाई व चौड़ाई में वर्तमान XUV500 से बड़ी होने वाली है। जहां तक इसके इंजन की बात है तो कंपनी नई एक्सयूवी700 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा पर्सनलाइज्ड स्पीड अलर्ट तकनीक, कंपनी ने जारी किया टीजर

इसमें पहला 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन और दूसरा 2.0-लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट वैरिएंट्स में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है। बताया जाता है कि कंपनी यह इंजन थार से ले सकती है लेकिन इंजन में कुछ बदलाव जरूर किया जाएगा।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा पर्सनलाइज्ड स्पीड अलर्ट तकनीक, कंपनी ने जारी किया टीजर

महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की लाइनअप में फ्लैगशिप मॉडल होने वाली है। इसे हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से मुकाबले में उतारा जाएगा। महिंद्रा की इस नई एसयूवी में लेवल-1 ऑटोनोमस ड्राइविंग, मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल स्क्रीन सेटअप, एलईडी लाइट्स समेत कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV700 personalised speed alert system teased. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 3, 2021, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X