महिंद्रा ने एक्सड्रेनो नाम कराया भारत में रजिस्टर, जानें होगी कौन सी मॉडल

महिंद्रा भविष्य में कई नए मॉडल लाने वाली है, हाल ही में इस योजना का खुलासा किया गया था। अब कंपनी ने भारत में एक्सड्रेनो नाम को रजिस्टर करा लिया है जिसे बोलेरो आधारित पिकअप ट्रक हो सकती है। कंपनी बोलेरो के प्लेटफॉर्म पर चार नए कॉम्पैक्ट पिकअप ट्रक तैयार करने वाली है, यह कंपनी की कमर्शियल सेगमेंट में आगामी मॉडल्स का हिस्सा है।

Mahindra Xdreno Trademark: महिंद्रा ने एक्सड्रेनो नाम कराया भारत में रजिस्टर, जानें होगी कौन सी मॉडल

कंपनी 2026 तक कुल 14 नए कमर्शियल वाहन लाने वाली है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि महिंद्रा बोलेरो क्लासिक पर आधारित दो फुल साइज़ पिकअप ट्रक तैयार करने वाली है। कंपनी वर्तमान में पिकअप मॉडल्स कोकैम्पर नाम से बेचती है जो कि वर्तमान में कई वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Mahindra Xdreno Trademark: महिंद्रा ने एक्सड्रेनो नाम कराया भारत में रजिस्टर, जानें होगी कौन सी मॉडल

बोलेरो कंपनी की भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय एमयूवी है जिसे 2000 में लाया गया था और आज 2021 में भी यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल बनी हुई है। कंपनी ने इतने सालों में कोई बड़ा अपडेट भी नहीं किया है लेकिन शहर व ग्रामीण दोनों इलाकों में इसकी उपयोगिता की वजह से पसंद किया जाता है, इस वजह से बिक्री अच्छी बनी हुई है।

Mahindra Xdreno Trademark: महिंद्रा ने एक्सड्रेनो नाम कराया भारत में रजिस्टर, जानें होगी कौन सी मॉडल

हालांकि कंपनी के योजना के अनुसार महिंद्रा अब नई जनरेशन मॉडल को तैयार कर रही है जिसे 2023 से 2026 के बीच लॉन्च की जाने वाली है। कंपनी बोलेरो के प्लेटफॉर्म को अधिक से अधिक उपयोग में लाना चाहती है, जिस वजह से इसके पीवी सेगमेंट के साथ-साथ कमर्शियल सेगमेंट में भी उपयोग में लाया जा रहा है।

Mahindra Xdreno Trademark: महिंद्रा ने एक्सड्रेनो नाम कराया भारत में रजिस्टर, जानें होगी कौन सी मॉडल

क्या है महिंद्रा की योजना?

महिंद्रा साल 2026 तक कुल नौ नए मॉडलों के साथ यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) सेगमेंट में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करने की योजना पर काम रही है। इसमें कंपनी के 'Born Electric' प्रोग्राम के 4 हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक मॉडल और 2 आल इलेक्ट्रिक यूवी शामिल है।

Mahindra Xdreno Trademark: महिंद्रा ने एक्सड्रेनो नाम कराया भारत में रजिस्टर, जानें होगी कौन सी मॉडल

जहां इस साल नई चौथी-जनरेशन की स्कॉर्पियो जिसका कोडनेम: Z101 है, उसकी शुरुआत के साथ-साथ नई एक्सयूवी700 को भी लाने वाली है। महिंद्रा साल 2023 से 2026 के बीच 5-डोर वाली थार और एक बिल्कुल नई बोलेरो को पेश करेगी।

Mahindra Xdreno Trademark: महिंद्रा ने एक्सड्रेनो नाम कराया भारत में रजिस्टर, जानें होगी कौन सी मॉडल

इसके अलावा एक बिल्कुल नई हाइब्रिड एक्सयूवी300 सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर साल 2024 और 2027 के बीच रिलीज की जा सकती है। इसी समय के दौरान महिंद्रा अपने दो नए मोनोकॉक मॉडल - W620 और V201 को भी पेश करेगी।

Source: Rushlane

Mahindra Xdreno Trademark: महिंद्रा ने एक्सड्रेनो नाम कराया भारत में रजिस्टर, जानें होगी कौन सी मॉडल

महिंद्रा अगले तीन सालों में 17,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। इसमें ऑटो और कृषि क्षेत्रों में नए मॉडलों पर 12,000 करोड़ रुपये और बाकी समूह कंपनियों पर निवेश किए जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए नया डिजाईन सेंटर भी खोला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Xdreno Name Trademarked, Could be new pickup truck. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 7, 2021, 12:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X