Mahindra & Mahindra ने मई 2021 में किया 11,725 यूनिट वाहन का उत्पादन, जानें थार, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2021 के उत्पादन के आंकड़े जारी कर दिए हैं, कंपनी ने पिछले महीने 13,680 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया है। सबसे अधिक एक्सयूवी300 का उत्पादन किया गया है, उसके बाद स्कॉर्पियो, थार रही है। कंपनी ने 1955 कमर्शियल वाहनों का भी उत्पादन किया है।

महिंद्रा बोलेरो

कंपनी ने पिछले महीने 11,725 यूनिट पैसेंजर वाहनों का उत्पादन किया है जिसमें एक्सयूवी300 की 1,599 यूनिट, स्कॉर्पियो की 1530 यूनिट, थार की 1431 यूनिट, केयूवी100 एनएक्सटी व एक्सयूवी500 की 641 यूनिट का उत्पादन किया गया है।

ध्यान देने वाली बात है कि पिछले महीने लॉकडाउन की वजह से अधिकता कंपनियां का उत्पादन प्रभावित हुई है। महिंद्रा की बिक्री घरेलू बाजार में 8004 यूनिट की रही है, जो मई 2020 में बेचे गए 3867 वाहनों की तुलना में ईयर-ऑन-ईयर बिक्री के हिसाब से 107 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि अप्रैल 2021 में कंपनी ने 18285 यूनिट वाहनों को बेचा था, जिसके चलते महिंद्रा की मंथ-ऑन-मंथ बिक्री में 56।2 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई है। जैसे कि हमनें बताया लॉकडाउन की वजह से सभी वाहन कंपनियों की बिक्री प्रभावित हुई है।

ऐसे कठिन समय में बिक्री बेहतर करने व ग्राहकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक अनोखा ऑफर पेश किया है जिसमें कंपनी ने कार खरीदने के तीन महीने यानी 90 दिनों के बाद पेमेंट करने की छूट दी है। कंपनी ने यह ऑफर EMI पर कार खरीदने वालों के लिए लाया है जिसे महिंद्रा के सभी कारों पर लागू किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Produced 13,680 Vehicles In May 2021. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 9, 2021, 17:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X