Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने बीते अगस्त महीने के उत्पादन के आंकड़ों को जारी किया है। पिछले महीने, घरेलू वाहन निर्माता ने 16,417 यूनिट यूटिलिटी वाहनों (UV) का उत्पादन किया, जो अगस्त 2020 में निर्मित 13,895 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल (YoY) के आधार पर 18 प्रतिशत से अधिक थी। हालांकि, जुलाई 2021 में उत्पादित 22,016 यूटिलिटी वाहनों की तुलना में, उत्पादन में महीने-दर-महीने (MoM) के आधार पर 25.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

महिंद्रा उत्पादन में कर सकती है कटौती

महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी सेमीकंडक्टर चिप की आपूर्ति की कमी का सामना कर रही है, जिससे सितंबर 2021 में उत्पादन में 20-25 फीसदी की कटौती हो सकती है। कंपनी ने पिछले महीने 931 यूनिट तीन पहिया वाहनों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल इसी महीने 237 यूनिट्स का उत्पादन किया गया था। हालांकि, जुलाई 2021 में निर्मित 1,516 यूनिट्स की तुलना में, कंपनी ने मासिक आधार पर 38 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की।

Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों की बात करें तो, अगस्त 2021 में 1311 यूनिट्स थ्री-व्हीलर का उत्पादन किया गया जो इसी साल जुलाई में उत्पादित 843 यूनिट्स के तुलना में 55.5 फीसदी अधिक रहे।

Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

हालांकि, अगस्त 2021 में वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन घटकर 13,404 यूनिट रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 15,603 यूनिट था। वहीं, जुलाई 2021 में, कंपनी ने 18,393 यूनिट का उत्पादन किया था, मासिक आधार पर इसमें 27 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

अगस्त 2021 में महिंद्रा ने कुल 30,585 यूनिट वाहनों की बिक्री की, जो अगस्त 2020 में बेचे गए 30,399 वाहनों की तुलना में साल-दर-साल के आधार पर 17 प्रतिशत की अधिक रही। महिंद्रा ने पिछले महीने 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 15,786 यूनिट्स यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) की। पिछले साल इसी महीने 13,407 यूनिट यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की गई थी।

Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

कंपनी ने पिछले महीने भारत से 3,180 यूनिट वाहनों का निर्यात भी किया है, जो पिछले साल इसी महीने में निर्यात की गई 1,169 यूनिट की तुलना में 172 फीसदी अधिक हैं।

Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है कंपनियां

बता दें कि सेमीकंडक्टर की कमी झेल रही महिंद्रा ने इसी महीने की शुरूआत में अपने निर्माण संयंत्रों को 7 दिन तक बंद रखने की घोषणा की थी। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसकी नई एसयूवी एक्सयूवी700 के उत्पादन रैंप-अप और लॉन्च योजनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

मारुति ने भी दिए कटौती के संकेत

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में एकमात्र कार निर्माता नहीं है जो सेमीकंडक्टर संकट के कारण आपूर्ति में कमी का सामना कर रही है। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, निसान जैसे अन्य प्रमुख निर्माताओं ने भी इसी तरह की समस्याओं की सूचना दी है। मारुति सुजुकी भी उत्पादन में कटौती का संकेत दे चुकी है।

Mahindra का एसयूवी उत्पादन हुआ कम, अगस्त 2021 में प्रोडक्शन 26 फीसदी गिरा

विश्व स्तर पर, फोर्ड, जनरल मोटर्स, टोयोटा, निसान जैसे कई वाहन निर्माता पहले ही सेमीकंडक्टर संकट के कारण उत्पादन में कटौती या संयंत्र बंद करने की घोषणा कर चुके हैं। महिंद्रा ने ऐलान किया था कि वह सितंबर महीने में अपने ऑटोमोटिव डिवीजन प्लांट्स में लगभग 7 दिनों के 'नो प्रोडक्शन डे' मनाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra utility vehicle production falls by 26 percent details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X