Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

भारतीय ऑटो बाजार में जहां एक ओर इलेक्ट्रिक दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों का वर्चस्व बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक तीन-पहिया कमर्शियल वाहन भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय बाजार में अब तक कई नए स्टार्ट-अप ने अपने इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहनों को उतारा है। इन कंपनियों में से कुछ देश की प्रतिष्ठित वाहन कंपनियां भी हैं।

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

इन्हीं में से एक देश की सबसे प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Mahindra का भी नाम है। Mahindra Electric बाजार में अपनी Mahindra Treo इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन बेच रही है, हालांकि यह देश के कुछ ही राज्यों में बेची जा रही है।

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

अब Mahindra Electric इसे एक अन्य राज्य में बेचने की शुरुआत करने वाली है। Mahindra Electric ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर Mahindra Treo का एक वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

कंपनी ने जानकारी दी है कि Mahindra Electric अपने इलेक्ट्रिक रिक्शा Mahindra Treo को महाराष्ट्र में जल्द ही पेश करने वाली है। महाराष्ट्र में उतारे जाने के बाद इसकी बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी, जोकि ई-रिक्शा चालकों के लिए एक अच्छा विकल्प होगा।

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

Mahindra Electric ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो जारी करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि "2 लाख रुपये की बचत के साथ ऑटो मालिकों के जीवन को बदलने और महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट के तरीके को बदलने के लिए जल्द ही रहा है महाराष्ट्र में।"

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

कंपनी का कहना है कि अब Mahindra Treo के देशभर में 12,000 से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक हो चुके हैं। इसके ई-रिक्शा के लिए परमिट, रोड टैक्स और यहां तक कि रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए 30,000 रुपये का राज्य अनुदान भी मिलता है।

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि 31 दिसंबर से पहले इस ई-रिक्शा की खरीद पर 37,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस ई-रिक्शा को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

Mahindra Treo के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह आधुनिक लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है, जिसकी क्षमता के साथ 48V (स्थापित) - 7.37 kWh होती है। यह ई-रिक्शा स्टैंडर्ड स्थितियों में 0-100% 3-4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

Mahindra Treo एक 3-सीटर ई-रिक्शा है, जिसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है और इसकी प्रमाणित रेंज 170 किमी है और ड्राइविंग रेंज 130 किमी है। Mahindra Treo की पीक पावर 5.4kW है, जिसमें 30 एनएम का टॉर्क और डायरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन है।

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा महाराष्ट्र में होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया वीडियो

Mahindra Treo के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे फ्रंट हेलिकल स्प्रिंग + डैम्पर + हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, रिजिड रियर एक्सल, लीफ स्प्रिंग और शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे हाइड्रोलिक प्रकार ब्रेक दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra treo electric rickshaw set to be launched in maharashtra soon details
Story first published: Friday, December 10, 2021, 12:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X