Mahindra Sedan Plans: महिंद्रा अब नहीं लाएगी सेडान, सिर्फ एसयूवी वाहनों पर करेगी फोकस

महिंद्रा हमेशा से अपनी एसयूवी के लिए जानी जाती है और कंपनी सेडान लाने की किसी भी योजना से इंकार कर रही है। हाल ही में कंपनी के ऑटोमोटिव सेक्टर के सीईओ, विजय नकरा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी सेडान सेगमेंट से दूर रहने वाली है। कंपनी इस सेगमेंट में सिर्फ एक मॉडल की बिक्री करती है।

Mahindra Sedan Plans: महिंद्रा अब नहीं लाएगी सेडान, सिर्फ एसयूवी वाहनों पर करेगी फोकस

कंपनी वर्तमान में वेरिटो सेडान की बिक्री करती है, इसे इलेक्ट्रिक अवतार में बेचा जा रहा है, यह भी भारतीय बाजार में उतनी सफल नहीं रही है। महिंद्रा अपने आइकोनिक एसयूवी जैसे थार व बोलेरो, स्कार्पियो जैसे एसयूवी मॉडलों की वजह से जानी जाती है और अब ग्राहक भी इसी लिए पसंद करते हैं।

Mahindra Sedan Plans: महिंद्रा अब नहीं लाएगी सेडान, सिर्फ एसयूवी वाहनों पर करेगी फोकस

एक समय था जब कंपनी ने रेनॉल्ट के साथ साझेदारी की थी और लोगन मॉडल लाने की तैयारी कर रही थी लेकिन यह साझेदारी जल्द ही खत्म हो गयी। इसके बाद महिंद्रा ने इस मॉडल को रिबैज करके वेरिटो के रूप में लाया और फ्लीट के काम के लिए इलेक्ट्रिक अवतार में बेचीं जा रही है।

Mahindra Sedan Plans: महिंद्रा अब नहीं लाएगी सेडान, सिर्फ एसयूवी वाहनों पर करेगी फोकस

कहा जा सकता है कि यह महिंद्रा की आखिरी सेडान थी, अब कंपनी के अधिकारी ने नए इंटरव्यू में सेडान से दूर रहने की बात कह कर इस पर पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि "हम कभी सेडान का निर्माण नहीं करने वाले हैं, इस बारें में हमारे विचार साफ़ है।"

Mahindra Sedan Plans: महिंद्रा अब नहीं लाएगी सेडान, सिर्फ एसयूवी वाहनों पर करेगी फोकस

उन्होंने कहा कि अगर मांग होती है तो अन्य सेगमेंट में मॉडल लाये जा सकते हैं लेकिन सेडान सेगमेंट से दूर रहने वाली है। कंपनी ने हाल ही में थार एसयूवी को वापस लाया है और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और कंपनी भी एक एसयूवी ब्रांड के रूप पहचान बना चुकी है।

Mahindra Sedan Plans: महिंद्रा अब नहीं लाएगी सेडान, सिर्फ एसयूवी वाहनों पर करेगी फोकस

कंपनी के आगामी वाहनों की बात करें तो महिंद्रा नए जनरेशन एक्सयूवी500, नई जनरेशन स्कार्पियो पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक नए एसयूवी एक्सयूवी700 की भी घोषणा की है, इसे 2022 में लाया जाना है।

Mahindra Sedan Plans: महिंद्रा अब नहीं लाएगी सेडान, सिर्फ एसयूवी वाहनों पर करेगी फोकस

महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया जाएगा। महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की पूरी तरह से एक नई एसयूवी होने वाली है जिसे ग्लोबल बाजार के लिए लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी को कई आधुनिक तकनीक, दमदार परफोर्मेंस व फर्स्ट इन क्लास फीचर्स के साथ लाया जाएगा।

Mahindra Sedan Plans: महिंद्रा अब नहीं लाएगी सेडान, सिर्फ एसयूवी वाहनों पर करेगी फोकस

महिंद्रा अपने वाहनों की सुरक्षा फीचर्स के लिए जानी जाती है और यह इस नई एसयूवी में भी जारी रहने वाली है, कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी700 को वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स के साथ उतारने वाली है। इसे पेट्रोल व डीजल इंजन, मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra To Stay Away From Sedan Segment. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 10, 2021, 11:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X